सपा को कमजोर करने की हुई साजिश, कांग्रेस के लिए नहीं करूंगा प्रचारः शिवपाल
गाँव कनेक्शन 22 Feb 2017 3:45 PM GMT

लखनऊ। यूपी में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी जोरो पर है, अभी तक तीन चरण के चुनाव हो चुके हैं चौथे चरण का चुनाव कल होने वला है। ऐसे में सपा नेता और सीएम अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव एक बार फिर सामने आए हैं। बुधवार को एक इंटरव्यू में शिवपाल यादव ने अखिलेश-कांग्रेस की दोस्ती पर करारा प्रहार किया और अपने क्षेत्र जसवंत नगर में हुए चुनाव के दौरान अपने खिलाफ साजिश का भी आरोप लगाया।
शिवपाल यादव ने कहा, ''हर साजिश का जवाब मिलेगा।'' साथ ही शिवपाल यादव ने कहा कि वे कांग्रेस के उम्मीदवारों के लिए प्रचार नहीं करेंगे। शिवपाल ने कहा कि अगर सपा उम्मीदवारों के लिए जरूरत पड़ी तो वे तैयार हैं।
Next Story
More Stories