सपा-कांग्रेस चुनावी गठबंधन के पक्ष में नरेश अग्रवाल
गाँव कनेक्शन 16 Jan 2017 9:49 PM GMT

नई दिल्ली, (आईएएनएस)| समाजवादी पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल ने सोमवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में वह पार्टी का कांग्रेस के साथ गठबंधन का समर्थन करते हैं।
समाचार चैनल टाइम्स नाउ से अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व वाले गुट को चुनाव चिन्ह 'साइकिल' मिलने को लेकर वह खुश हैं। उन्होंने कहा, "मैं कांग्रेस के साथ चुनावी गठबंधन के पक्ष में हूं।"
उन्होंने कहा, "इसका फैसला मुख्यमंत्री करेंगे और मैं इसका समर्थन करता हूं।"
अग्रवाल ने कहा कि भारत जैसे देश में जब बेटा तरक्की करे, तो बाप को गर्वान्वित महसूस करना चाहिए।
सपा नेता ने कहा, "मैं नेताजी से अनुरोध करूंगा कि वह अपने बेटे को आशीर्वाद दें।" उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दलालों ने पार्टी के लिए मुसीबतें खड़ी कीं।
More Stories