यूपी चुनावः चुनाव के कारण बाजारों में सन्नाटा, सडक़ें भी रही खाली
गाँव कनेक्शन 19 Feb 2017 2:02 PM GMT

उन्नाव। रविवार को मतदान के समय शहर के बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। सडक़ें भी पूरी तरह से खाली रही। हर रोज जहां जाम के हालात बनते थे वहां सन्नाटा पसरा रहा। सडक़ों पर सिर्फ वही लोग दिखाई दे रहे थे जो या तो मत डालने जा रहे थे या फिर मतदान करने के बाद वापस घर लौट रहे थे।
शहर में सिर्फ मतदान केंद्रों के आसपास ही भीड़ दिखाई पड़ी। जहां वोट डालकर लौट रहे लोग गुट बनाकर चुनावी चर्चाएं कर रहे थे। उधर प्रशासन के आदेश के बाद कारखानों के साथ ही दुकानों पर ताला लगा रहा।
Next Story
More Stories