सात लोगों के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज
गाँव कनेक्शन 4 Feb 2017 5:39 PM GMT

मुजफ्फरनगर (भाषा)। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले पुलिस ने घटयेन गाँव के प्रधान सहित सात लोगों के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का एक मामला दर्ज किया है।
तहसीलदार मनोज कुमार के अनुसार ग्राम प्रधान संदीप कुमार और उनके समर्थकों ने गाँव के प्रवेश द्वार पर एक बैनर लगाया था और धमकी दी थी कि आरएलडी के मिथिलेश पाल के अलावा किसी अन्य उम्मीदवार को मीरांपुर विधानसभा में प्रचार करने नहीं दिया जाएगा।
सूचना मिलने पर पुलिस ने विवादित बैनर को हटा दिया और सात लोगों के खिलाफ कल एक मामला दर्ज किया। राज्य में 11 फरवरी से चुनाव शुरु हो रहे हैं।
Next Story
More Stories