उत्तराखंड: रामनगर में NEET-2 परीक्षा का पेपर लीक
गाँव कनेक्शन 24 July 2016 5:30 AM GMT

रामनगर। उत्तराखंड के रामनगर में NEET-2 परीक्षा का पेपर लीक हो गया है। परीक्षा देने आए दर्जनों छात्र-छात्राओं ने पेपर लीक होने की पुष्टी की है। MBBS और BDS में दाखिले के लिए दूसरी कॉमन मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET-2 का आयोजन रविवार को उत्तराखंड में अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर हुआ। हल्द्वा्नी में जहां NEET की परीक्षा में पुलिस द्वारा दो दलालों के पकड़ा गया, वहीं रामनगर में पेपर लीक करवाने वाले तीन लोग पुलिस के शिकंजे में आए। रामनगर में परीक्षा देने आए करीब 44 छात्र-छात्राओं ने पेपर लीक होने की बात मानी है। आरोपियों ने लीक पेपर की कीमत 10 से 50 लाख रुपये रखी थी। इन आरोपियों के संपर्क में उत्तराखंड सहित दिल्ली, पटना, रांची, लखनऊ और अन्य कई जगहों के छात्र भी थे।
Next Story
More Stories