गरीब छात्रों के लिए छात्रवृत्ति पाने का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन

भारतीय होनहार युवा ग्रेजुएट विद्यार्थी जो एनजीओ क्षेत्र में अनुभव के साथ ग्रामीण विकास परियोजना पर 13 माह के लिए कार्य करने को तैयार हैं वे इस उल्लेखित फैलोशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।

mohit asthanamohit asthana   19 May 2018 10:45 AM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
गरीब छात्रों के लिए छात्रवृत्ति पाने का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन

ग्रामीण भारत में जहां आज भी बहुत सारे विद्यार्थी सुविधाओं से वंचित हैं। ऐसे में बड़ी फॉर स्टडी संस्था जरूरतमंद बच्चों को छात्रवृत्ति मुहैया कराने में काफी मदद कर रही है।
छात्रवृत्ति- एसबीआई यूथ फॉर इंडिया फैलोशिप 2018
विवरण- भारतीय होनहार युवा ग्रेजुएट विद्यार्थी जो एनजीओ क्षेत्र में अनुभव के साथ ग्रामीण विकास परियोजना पर 13 माह के लिए कार्य करने को तैयार हैं वे इस उल्लेखित फैलोशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।
मानदंड- 21 से 32 वर्ष के भारतीय विद्यार्थी जो ग्रामीण क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने में खुद को सक्षम पाते हैं और किसी भी परिस्थिति में संघर्ष कर सकने में सक्षम हों, वे आवेदन के पात्र हैं।
आवेदन कैसे करें- ऑनलाइन द्वारा आवेदन स्वीकृत किए जाएंगे।
छात्रवृत्ति/लाभ- 15,000 रुपये प्रति माह, यात्रा खर्च, आवास, मेडिकल इंश्योरेंस व फेलोशिप पूरी करने पर 30,000 रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे।
अंतिम तिथि- 23 मई, 2018
आवेदन हेतु लिंक- http://www.b4s.in/Gaon/SYF5
छात्रवृत्ति- ससाकावा इंडिया लेप्रोसी फाउंडेशन नर्सिंग स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2018
विवरण- फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और अंग्रेजी विषय से 12वीं पास भारतीय महिला विद्यार्थी जो इंडियन नर्सिंग काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी नर्सिंग करने हेतु आर्थिक सहायता प्राप्त करने की इच्छुक हों, वे उल्लेखित स्कॉलरशिप हेतु आवेदन कर सकती हैं।
मानदंड-
शैक्षिक सत्र 2018-19 में उल्लेखित डिग्री प्रोग्राम के प्रथम वर्ष में पढ़ रहीं महिला विद्यार्थी जिनकी उम्र 17 वर्ष से कम न हो व जिनके अभिभावक में से कोई या स्वयं लेप्रसी (कुष्ठ रोग) से ग्रसित रहे हों व लेप्रसी कॉलोनी में रह रहे हों।
आवेदन कैसे करें- इच्छुक विद्यार्थी दिए गए पते पर डाक द्वारा आवेदन पत्र भेजें
पता- ससाकावा इंडिया लेप्रसी फाउंडेशन, एस- 260, फर्स्ट फ्लोर, पंचशील पार्क, न्यू दिल्ली-110017
छात्रवृत्ति/लाभ-
ट्यूशन फीस, आवास व भोजन हेतु प्रतिवर्ष 88,000 रुपए तक की राशि व अन्य लाभ प्राप्त होंगे।
अंतिम तिथि- 30 मई, 2018
आवेदन हेतु लिंक- http://www.b4s.in/Gaon/IFN1
छात्रवृत्ति- कैपिटल फर्स्ट स्कॉलरशिप 2018
विवरण- आर्थिक रूप से कमजोर स्थिति वाले भारतीय मेधावी ग्रेजुएट विद्यार्थी जो किसी मान्यता प्राप्त भारतीय कॉलेज, संस्था या विश्वविद्यालय से एमबीए या इसके समकक्ष डिग्री प्रोग्राम कर रहे हों या करने के इच्छुक हों वे उल्लेखित स्कॉलरशिप हेतु आवेदन कर सकते हैं। इसके तहत 110 विद्यार्थियों को आर्थिक लाभ प्राप्त होगा।
मानदंड- विद्यार्थी की पारिवारिक वार्षिक आय 6 लाख रुपए से अधिक न हो व शैक्षिक सत्र 2018-19 के तहत विद्यार्थी किसी कॉलेज में एमबीए, प्रथम वर्ष का विद्यार्थी हो, या दाखिला लेने वाला हो।
आवेदन कैसे करें- इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
छात्रवृत्ति/लाभ- विद्यार्थी को किताबों व ट्यूशन फीस हेतु 1 लाख रुपए की राशि प्रतिवर्ष दो साल तक (कोर्स के दौरान) प्राप्त होगी।
अंतिम तिथि- 15 जून, 2018
आवेदन हेतु लिंक- http://www.b4s.in/Gaon/CFM1



  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.