छात्रवृत्ति पाना है तो बडी4स्टडी करेगी पूरी मदद

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
छात्रवृत्ति पाना है तो बडी4स्टडी करेगी पूरी मददआसान हुई महंगी शिक्षा की राह अब छात्रवृत्ति पाना है तो बडी4स्टडी करेगी पूरी मदद।

गाँव कनेक्शन संवाददाता

लखनऊ। ग्रामीण भारत में जहां आज भी बहुत सारे विद्यार्थी सुविधाओं से वंचित हैं। ऐसे में बडी फॉर स्टडी संस्था जरूरतमंद बच्चों को छात्रवृत्ति मुहैया कराने में काफी मदद कर रही है।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

विश्वविद्यालय स्तर

छात्रवृत्ति: स्वर्ण जयंती फेलोशिप इन साइंस एडं टेक्नोलॉजी 2016-17

विवरण: भारत सरकार के विज्ञान एवं तकनीक विभाग द्वारा साइंस, इंजीनियरिंग व मेडिसिन में पीएचडी डिग्री धारक युवा विज्ञानिकों से इस फेलोशिप हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

मानदंड: 30-40 आयु वर्ग के साइंटिस जो किसी अन्य सरकारी फेलोशिप प्राप्त न कर रहे हों।

कैसे करें आवेदन: ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है और डाक द्वारा आवेदन इस पते पर भेजेः- टेक्नोलॉजी भवन, न्यू मेहरौली रोड, नई दिल्ली-110016

छात्रवृत्ति/लाभ: इनाम/लाभ 25,000 रुपए प्रति माह, फेलोशिप अवधि के बाद भी पांच वर्षों तक वेतन भत्ता दिया जाएगा।

अंतिम तिथि: 15 अप्रैल, 2017

विश्वविद्यालय स्तर

छात्रवृत्ति: सर रतनटाटा पोस्ट डॉक्टरोल फेलोशिप 2017

विवरण: केवल पीएचडी डिग्री होल्डर शोधकर्ता जो अपने करियर के शुरुआती दौर में हैं और विकास और समावेश, जलवायु परिवर्तन और पर्यावरणीय स्थिरता, सामाजिक और मानव सुरक्षा, जनसंख्या और विकास, शासन और लोकतंत्र विषयों में शोधरत हों।

मानदंड: दक्षिण एशिया में सामाजिक विज्ञान क्षेत्र में शोध कर रहे हैं, इस पोस्टडॉक्टरोल फेलोशिप के आवेदन कर सकते हैं।

कैसे करें आवेदन: ईमेल व डाक द्वारा आवेदन किया जा सकता है।

छात्रवृत्ति/लाभ: प्रति माह 1,500 पाउंड, शोध स्कूल में शोध कार्य हेतु स्थान दिया जाएगा। शोध से संबंधित यात्रा खर्च व अन्य शुल्क दिए जाएंगे।

अंतिम तिथि: 24 अप्रैल, 2017

व्यावसायिक स्तर

छात्रवृत्ति: नेशनल चाइल्ड अवॉर्ड एक्सेपश्नल अचीवमेंट 2017

विवरणः यदि किसी ने व्यक्तिगत रूप से, संस्थागत स्तर पर या फिर समूह में समाजिक स्तर पर बच्चों के कल्याण और विकास के लिए कार्य किया हो उनसे भारत सरकार द्वारा हर वर्ष की तरह इस बार भी आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

योग्यताः 4 से 17 वर्ष के जिन विद्यार्थियों ने शैक्षिक, कला एवं संस्कृति, खेल या फिर किसी अन्य क्षेत्र में आसाधारण उपल्बिध प्राप्त की है वे आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन कैसे करेः डाक द्वारा आवेदन इस पते पर भेजें- चौथा तल, हरियाणा सिविल सक्रेटेरियट, सेक्टर-1, चंडीगढ़ पिन 160001।

राशि; 20,000/- रुपएतक की नगद राशि, प्रशंसापत्र, प्रमाणपत्र व गोल्डमेडल प्रदान किया जाएगा।

अंतिम तिथिः 15 अप्रैल, 2017

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

        

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.