'भारत माता की जय' नहीं बोलने वाले छोड़ दें भारत: कैलाश विजयवर्गीय
गाँव कनेक्शन 15 March 2016 5:30 AM GMT

नई दिल्ली (भाषा)। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जो लोग 'भारत माता की जय' नहीं कहना चाहते हैं उनको इस देश में रहने का कोई अधिकार नहीं है। उनका ये बयान एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि वो भारत माता की जय नहीं बोलेंगे।
विजयवर्गीय ने कहा, "मेरे ख्याल से जो भारत माता की जय नहीं कहना चाहते हैं, उनको भारत में रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन लोगों को किसी और देश में चले जाना चाहिए।" देशभक्ति दिखाने के लिए ये नारा लगाने के आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के सुझाव को खारिज करते हुए ओवैसी ने कल कहा था कि कोई उनके गले पर चाकू रख दे फिर भी वो ‘भारत माता की जय' नहीं बोलेंगे। इसके बाद शिवसेना ने कहा था कि ओवैसी को पाकिस्तान चले जाना चाहिए।
Next Story
More Stories