10 रुपये में मज़दूरों का पेट भरेगी अखिलेश सरकार
गाँव कनेक्शन 1 May 2016 5:30 AM GMT

लखनऊ। राजधानी में मजदूर दिवस पर रविवार को विधानभवन के सामने मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने 10 रुपये में मध्याह्न भोजन योजना का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंदने मजदूरों के संग बैठकर भोजन भी किया। मुख्यरमंत्री ने कहा कि श्रमिकों के लिए शुरू की गई इस योजना को हम अन्यब जिलों में भी लागू करेंगे। क्वालिटी बेहतर बनी रहे इसके लिए योजना को केन्द्रीयकृत रखा गया है।
किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को तत्काल रोकने के लिए निगरानी की भी व्येवस्थाट की गई है। 1500 पंजीकृत श्रमिकों को शुरुआत में प्रतिदिन यह मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। लखनऊ में रविवार को दो जगह नए सचिवालय और अवध विहार योजना में मजदूरों के लिए ये योजना
शुरू कर दी गई है।
दो तरह का भोजन
योजना में 10 रुपये में दो तरह के भोजन की व्यवस्था की गई है। एक में 8 रोटी, एक रसेदार और एक सूखी सब्जी, सलाद और 20 ग्राम गुड़ की व्यरवस्था है तो दूसरे में चावल, दाल, सब्जी, सलाद और 20 ग्राम गुड़ परोसा जाएगा। इस भोजन को कोई भी पंजीकृत श्रमिक 10 रुपये का भुगतान कर खाना खा सकता है।
More Stories