18 घंटे के बाद लातूर पहुंची 'पानी से भरी ट्रेन'

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
18 घंटे के बाद लातूर पहुंची पानी से भरी ट्रेनगाँव कनेक्शन

मुंबई (भाषा)। अब तक के सबसे भयंकर सूखे से जूझ रहे मराठवाड़ा के लातूर के लिए एक विशेष ट्रेन लगभग पांच लाख लीटर पानी लेकर मंगलवार सुबह पहुंच गई है। ये ट्रेन 18 घंटे की यात्रा करने के बाद लातूर पहुंची है।

लातूर के लिए पानी लेकर आ रही 10 डिब्बों वाली ये ट्रेन पश्चिमी महाराष्ट्र के मिराज से सोमवार सुबह लगभग 11 बजे चली थी और आज सुबह पांच बजे ये लातूर पहुंची है। इस ट्रेन को 350 किलोमीटर की दूरी तय करने में 18 घंटे का समय लगा।

मध्य रेलवे के प्रमुख प्रवक्ता नरेंद्र पाटिल ने कहा, ''10 डिब्बों की इस पहली खेप में, प्रत्येक डिब्बे में 50 हजार लीटर की क्षमता है। इन डिब्बों में पानी सांगली जिले के मिराज रेलवे स्टेशन पर भरा गया था।'' जिला प्रशासन ने लातूर रेलवे स्टेशन के पास एक बड़े कुएं को अधिग्रहित किया है। ट्रेन से लाए गए पानी को इस कुंए में जमा करके रखा जाएगा और फिर यहां से इसकी आपूर्ति लातूर शहर में की जाएगी।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.