18 जून को भारतीय वायुसेना को मिलेगी पहली महिला फाइटर पायलट
गाँव कनेक्शन 8 March 2016 5:30 AM GMT

गाँव कनेक्शन नेटवर्क
नई दिल्ली। 18 जून का दिन भारतीय वायुसेना के लिए ऐतिहासिक बनने वाला है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मंगलवार को एयर चीफ मार्शल अरूप राहा ने ऐलान किया कि भारतीय वायुसेना में 18 जून को महिला फाइटर पायलट का पहला बैच शामिल होगा।
एयर फोर्स चीफ ने बताया, 'अभी तक तीन महिला ट्रेनी फाइटर स्ट्रीम ज्वॉइन कर चुकी हैं। इनकी ट्रेनिंग का दूसरा फेज चल रहा है. इन महिला फाइटर पायलट की ट्रेनिंग खत्म होने के बाद 18 जून को इनकी पासिंग आउट परेड होगी.' राहा ने कहा, महिला फाइटर पायलट को 18 जून के बाद एडवांस्ड जेट ट्रेनिंग दी जाएगी और उसके बाद उन्हें रेगुलर स्क्वॉड में शामिल किया जाएगा।
Next Story
More Stories