5,000 टन दालों का आयात करेगी सरकार
गाँव कनेक्शन 13 Jun 2016 5:30 AM GMT

नई दिल्ली (भाषा)। दालों के मूल्य पर नियंत्रण करने के उद्देश्य से सरकारी कंपनी एमएमटीसी ने 5,000 टन दालों का आयात करने के लिए निविदाएं आमंत्रित की है। घरेलू स्तर पर दालों की उलब्धता बढ़ने से कीमतों को काबू में रखा जा सकेगा।
पिछले दो साल में सूखे के कारण दालों की मांग और आपूर्ति में काफी अंतर आ गया है। दालों का उत्पादन करीब 1.7 करोड़ टन है जबकि दालों की मांग 2.36 करोड़ टन बनी हुई है।
वित्त वर्ष 2015-16 में देश ने 55 लाख टन दालों का आयात किया था। देश में अभी भी 10 लाख टन दाल की कमी बनी हुई है जिसकी वजह से कीमतों पर दबाव बना हुआ है।
Next Story
More Stories