आज का हर्बल नुस्खा: डायबिटीज में कारगर है अदरक
डॉ दीपक आचार्य 23 Jan 2016 5:30 AM GMT

डायबिटीज को नियंत्रित करने की अदरक की भूमिका के बारे में बता रहे हैं हमारे हर्बल आचार्य डॉ. दीपक आचार्य: अदरक को कौन नहीं जानता? पर अदरक डायबिटीस को नियंत्रित करने में सक्षम है, आप जानते हैं? नहीं जानते तो अब जान लीजिए। इस नुस्खे का आधुनिक विज्ञान भी लोहा मानता है। रोज दिन में दो बार 5 ग्राम अदरक लेकर कुचल लें, एक कप पानी में तब तक उबालें जब तक कि यह आधा शेष ना बचे और फ़िर इसे छानकर पी लें। नाश्ते से पहले और रात खाने के बाद। कम से कम 2 महीने आजमाकर जरूर देखें। ये प्रयोग से पहले अपना शुगर लेवल जरूर चेक करवा लें ताकि आप निष्कर्ष निकाल पाएं कि वाकई कितना फायदा हुआ है। फायदा होने का दम मैं दिलाता हूं। चलते-चलते एक बात और बता दूं, पूरी वैज्ञानिक खोज परख हो चुकी है, इस नुस्खे पर। झोलाछाप जानकारी कतई नहीं..अब आजमाना आपका काम।
More Stories