आज का हर्बल नुस्खा: प्रसूताओं के लिए खास है जीरा
डॉ दीपक आचार्य 6 April 2016 5:30 AM GMT

प्रसूता माताओं को जीरे का उबला हुआ पानी पिलाया जाए तो दूध स्रावण से संबंधित समस्याओं में तेजी से फायदा होता है। डॉन्गी आदिवासियों के अनुसार जीरा पाचक होता है और पेट से अम्लता या एसिडिटी को दूर करने के लिए उत्तम है। एक तरफ ये माँ के शरीर में रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है, वहीं दूसरी तरफ माता के दूध में किसी भी तरह की अशुद्धि हो, ख़त्म कर देता है। जीरे के इस तरह के उपयोग को मैंने अनेक वनवासी क्षेत्रों में अपनाते हुए देखा है।
Next Story
More Stories