आरएसएस के नए ड्रेस कोड पर लालू की चुटकी, कहा 'हम दोबारा हाफपैंट में पहुंचा देंगे'
गाँव कनेक्शन 14 March 2016 5:30 AM GMT

नई दिल्ली। आरएसएस के नए यूनिफॉर्म का राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मज़ाक उड़ाया है। लालू ने चुटकी लेते हुए कहा कि बीजेपी के सत्ता में आने से आरएसएस अपटूडेट हुआ है। लेकिन हम उसे दोबारा हाफपैंट में पहुंचा देंगे।
आरएसएस की ड्रेस बदलने पर कांग्रेस ने भी टिप्पणी की है। कांग्रेस ने कहा कि अच्छा होता अगर ड्रेस के साथ-साथ आरएसएस की विचारधारा भी बदलती।
अब खाकी हाफ पैंट की जगह आरएसएस के कार्यकर्ता भूरे रंग की फुल पैंट पहनेंगे। राजस्थान के नागौर में आरएसएस की प्रतिनिधि सभा की बैठक में ड्रेस के बदलाव का फैसला किया गया.
आरएसएस की ड्रेस में खाकी हाफ पैंट पिछले 91 सालों से शामिल थी। 1925 में आरएसएस की स्थापना से लेकर अब तक आरएसएस की ड्रेस में हाफ पैंट चली आ रही थी।
Next Story
More Stories