आसाराम पर आरोप लगाने वाली लड़की के पिता को जान से मारने की धमकी
गाँव कनेक्शन 20 March 2016 5:30 AM GMT

शाहजहांपुर (भाषा)। आसाराम पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली लड़की के पिता ने कहा है कि उन्हें धमकाया जा रहा है। उन पर दबाव बनाया जा रहा है कि वो बेटी के मामले में दर्ज मुकदमे को वापस ले लें नहीं तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
लड़की के पिता ने थाने में दी गयी तहरीर में आरोप लगाया है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें कल फोन करके धमकी दी कि अगर उन्होंने आसाराम के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस नहीं लिया तो उनकी हत्या कर दी जाएगी। इससे वो और उनका परिवार दहशत में हैं। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गयी है।
लड़की के घर की सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है। गौरतलब है कि आसाराम बापू के खिलाफ दर्ज यौन उत्पीड़न के मामले के गवाह रहे कृपाल सिंह की पिछले साल 10 जुलाई को हत्या कर दी गयी थी। उसके हत्यारे कार्तिक को गुजरात पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने गिरफ्तार किया था। इससे पहले जनवरी 2015 में इसी मामले के गवाह और आसाराम के आश्रम के पूर्व बावर्ची की मुजफ्फरनगर में हत्या कर दी गयी थी।
More Stories