अगले साल से लॉ, मेडिकल कॉलेजों की रैकिंग की योजना

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
अगले साल से लॉ, मेडिकल कॉलेजों की रैकिंग की योजनाgaonconnection, अगले साल से लॉ, मेडिकल कॉलेजों की रैकिंग की योजना

नई दिल्ली (भाषा)। मानव संसाधन विकास मंत्रालय अगले साल से लॉ और मेडिकल कॉलेजों की रैकिंग की योजना बना रहा है। ये कॉलेज उच्च शिक्षण संस्थानों की रैकिंग की व्यवस्था के दायरे से बाहर हैं। अब तक विश्वविद्यालयों, प्रबंधन, इंजीनियरिंग और फार्मेसी कॉलेज ही राष्ट्रीय रैकिंग व्यवस्था का हिस्सा रहे हैं।

मंत्रालय के सूत्रों ने कहा है कि बीते चार अप्रैल को पहली राष्ट्रीय रैकिंग जारी होने के बाद मिले फीडबैक पर इस महीने की शुरुआत में एक बैठक में समीक्षा की गई। इस बैठक में सचिव उच्च शिक्षा वी एस ओबराय सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया, 'ऐसा महसूस हुआ था कि विधि और मेडिकल कॉलेज की श्रेणियां इस बड़े अभ्यास में नदारद थीं। विचार-विमर्श के बाद ये फैसला किया गया कि विधि संस्थानों के लिए कुछ मानक तय होंगे जिनकी मांग राष्ट्रीय विधि विश्वविद्याल-नई दिल्ली के कुलपति से की जा सकती है। इसी तरह मेडिकल संस्थानों की रैकिंग के लिए मानक एम्स के निदेशक से मांगे जा सकते हैं।'

यह भी फैसला किया गया कि 'नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रीडेशन' एनबीए विधि एवं स्वास्थ्य मंत्रालयों से जुड़े संबंधित पक्षों को लेकर एक उप समिति का गठन कर सकता है ताकि विधि एवं मेडिकल संस्थानों की रैकिंग के लिए मानकों को अंतिम रूप दिया जा सके।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.