अनुसूचित जातियों/जनजातियों के लिए मददगार साबित होगा राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर
अनुसूचित जातियों/जनजातियों के लिए राष्ट्रीय हेल्पलाइन शुरू की गई है, जिसमें हिंदी, अंग्रेजी या फिर अपने राज्य की क्षेत्रीय भाषाओं में 24x7 घंटे, यानी कभी भी कॉल कर सकते हैं।
गाँव कनेक्शन 13 Dec 2021 11:42 AM GMT

केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने नेशनल हेल्पलाइन अगेंस्ट एट्रोसिटी (एनएचएए) लॉन्च की। यह हेल्पलाइन टोल-फ्री नंबर ‘‘14566’’पर दिन-रात हिन्दी, अंग्रेजी और राज्यों/केन्द्रशासित प्रदेशों की क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध है।
अनुसूचित जातियों/जनजातियों को उनके खिलाफ होने वाले अत्याचारों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराना अब और आसान हो गया है, उनके लिए राष्ट्रीय हेल्पलाइन एनएचएए लॉन्च की गई है।
यह हेल्पलाइन नंबर अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों (अत्याचार रोकथाम) अधिनियम 1989 को उचित तरीके से लागू करना सुनिश्चित करेगा। साथ ही पूरे देश में किसी भी दूरसंचार ऑपरेटर के मोबाइल या लैंडलाइन नंबर से वॉयस कॉल/वीओआईपी कॉल से एक्सेस किया जा सकता है। यह अधिनियम अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जन जातियों के अत्याचार को रोकने के उद्देश्य से बनाए गए थे।
अनुसूचित जाति एंव अनुसूचित जनजाति के सदस्यों पर अत्याचार की रोकथाम के लिए राष्ट्रीय निःशुल्क हेल्पलाइन "14566"आरम्भ #atrocity #feelings #life #alone #emotions #justice@Drvirendrakum13 @DrAmbedkarInte2 @Gov_of_india@sansad_tv pic.twitter.com/R4hcQUlWHS
— Ministry of SJ&E (@MSJEGOI) December 13, 2021
वेब आधारित सेल्फ सर्विस पोर्टल के रूप में भी उपलब्ध एनएचएए अत्याचार रोकथाम अधिनियम, 1989 व नागरिक अधिकारों की रक्षा (पीसीआर) अधिनियम, 1955 के विभिन्न प्रावधानों के बारे में जागरूक बनायेगा। इन अधिनियमों का उद्देश्य भेद-भाव समाप्त करना और सभी को सुरक्षा प्रदान करना है। एनएचएए यह सुनिश्चित करेगा कि सभी शिकायत एफआईआर के रूप में पंजीकृत हो, राहत दी जाए, सभी पंजीकृत शिकायतों की जांच की जाए और अधिनियम में दी गई समय-सीमा के अंतर्गत दायर सभी अभियोग पत्रों पर निर्णय के लिए मुकदमा चलाया जाये।
अनुसूचित जाति एंव अनुसूचित जनजाति के सदस्यों पर अत्याचार की रोकथाम के लिए राष्ट्रीय निःशुल्क हेल्पलाइन "14566"आरम्भ I#atrocity #feelings #life #alone #emotions #justice@Drvirendrakum13 @DrAmbedkarInte2 @Gov_of_india pic.twitter.com/GDkQgCpDo0
— Ministry of SJ&E (@MSJEGOI) December 13, 2021
कैसे काम करेगी यह सेवा
टोल-फ्री सेवा पूरी तरह से मुफ्त सेवा है
पूरे देश में किसी भी दूरसंचार ऑपरेटर के मोबाइल या लैंड लाइन नंबर से ''14566''पर वॉयस कॉल/वीओआईपी करके एक्सेस किया जा सकता है।
दिन या रात किसी भी समय कॉल कर सकते हैं।
सेवाएं हिन्दी, अंग्रेजी और राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों की क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध होगी।
मोबाइल अप्लीकेशन भी उपलब्ध है।
शिकायत समाधान : पीसीआर अधिनियम, 1955 और पीओए अधिनियम 1989 के गैर-अनुपालन संबंधी पीडि़त/शिकायतकर्ता/एनजीओ से प्राप्त प्रत्येक शिकायत के लिए एक डॉकेट नंबर दिया जाएगा।
ट्रैकिंग प्रणाली: शिकायतकर्ता/एनजीओ द्वारा शिकायत की स्थिति ऑनलाइन देखी जा सकती है।
अधिनियमों का स्वचालित परिपालन: पीड़ित से संबंधित अधिनियमों के प्रत्येक प्रावधान की निगरानी की जाएगी और संदेश/ई-मेल के रूप में राज्य/केन्द्रशासित क्रियान्वयन अधिकारियों को कम्युनिकेशन/याद दिलाकर परिपालन सुनिश्चित किया जाएगा।
जागरूकता सृजन: किसी भी पूछताछ का जवाब आईवीआर तथा ऑपरेटरों द्वारा हिन्दी, अंग्रेजी तथा क्षेत्रीय भाषाओं में दिया जाएगा।
राज्यों/केन्द्रशासित प्रदेशों के लिए डैश-बोर्ड: पीसीआर अधिनियम, 1955 तथा पीओए अधिनियम, 1989 लागू करने के लिए बनी केन्द्र प्रायोजित योजना के विज़न को लागू करने में उनके कार्य प्रदर्शन को लेकर डैश-बोर्ड पर ही राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों का केपीआई उपलब्ध कराया जाएगा।
फीडबैक प्रणाली उपलब्ध है।
संपर्क के एकल सूत्र की अवधारणा अपनाई गई है।
#SCST #scheduled caste Scheduled Tribes helpline number #story
More Stories