भाई ने नहीं, चचेरे भाई ने की थी कंदील की हत्या
गाँव कनेक्शन 31 July 2016 5:30 AM GMT

इस्लामाबाद (भाषा)। पॉलीग्राफ टेस्ट में खुलासा हुआ है कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस कंदील बलोच का गला उसके भाई ने नहीं बल्कि उसके चचेरे भाई ने घोंटा था। मामले के मुख्य आरोपी मोहम्मद वसीम ने माना था कि उसने अपनी 26 साल की बहन कंदील बलूच की गला घोंटकर हत्या की थी। लेकिन दोनों संदिग्धों के पॉलीग्राफ टेस्ट से ये दावा खारिज हो गया है। पॉलीग्राफ़ टेस्ट के मुताबिक़ एक्ट्रेस कंदील बलूच को इस साल 15 जुलाई को उसके चचेरे भाई हक नवाज ने गला घोंट कर मार डाला था, न कि उसके भाई ने।
पाकिस्तानी चैनल जियो न्यूज की खबर के मुताबिक़ वसीम ने कंदील के हाथ और पैर पकड़े थे जबकि हक नवाज ने उसका गला घोंटा था। खबर में ये भी कहा गया कि हत्या से पहले संदिग्धों ने उसे और उसके अभिभावकों को कोई नशीला पदार्थ खिला दिया था। खबर में बताया गया है कि जांच के दौरान पता चला है कि कंदील के सउदी अरब में रह रहे बड़े भाई आरिफ ने वसीम पर दबाव डाला था कि परिवार के मान सम्मान को ताक पर रखने के कारण वो बहन कंदील को मार डाले।
More Stories