भट्टा परसौल की तरह पंजाब बचाने की लड़ाई लड़ूंगा: राहुल

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
भट्टा परसौल की तरह पंजाब बचाने की लड़ाई लड़ूंगा: राहुलgaonconnection

जालंधर (भाषा)। पंजाब में नशे के कारोबार को आम बताते हुए कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को यहां कहा कि भट्टा परसौल में जिस तरह की लड़ाई उन्होंने लड़ी थी वैसी ही लड़ाई पंजाब को बचाने के लिए वह और उनकी पार्टी लड़ेगी। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार में शामिल लोगों के संरक्षण में नशे का कारोबार फूलफल रहा है।

पंजाब की बिगड़ती कानून व्यवस्था और नशे की बढ़ती समस्या पर प्रदेश कांग्रेस की ओर से जालंधर में आयोजित धरना प्रदर्शन में हिस्सा लेने आये कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, ‘‘पंजाब को बचाने के लिए हम सबको मिल कर लड़ाई लड़नी होगी। बिना लड़े अपराध और नशे से मुक्ति नहीं मिल सकेगी क्योंकि अकाली नेताओं के संरक्षण में यहां यह सब हो रहा है।''

उद्योग धंधों की स्थिति खराब बताते हुए राहुल ने कहा, ‘‘पंजाब में आप केवल एक बिजनेस कर सकते हैं और वह है नशे का बिजनेस क्योंकि सरकार में शामिल लोगों के संरक्षण में यह फूलफल रहा है। यहां की पुलिस लाचार है अक्षम नहीं। जो पुलिस आतंकवाद पर जीत हासिल कर सकती है वह नशे पर कार्रवाई क्यों नहीं कर सकती है।''

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘जब मैं भट्टा परसौल गया था तो नेताओं के साथ साथ मीडिया के लोगों ने भी मेरी आलोचना की थी और कहा था कि राहुल गांधी वहां क्यों गया। लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि जिस तरह की लड़ाई मैने भट्टा परसौल में लड़ी थी वैसी ही लड़ाई प्रदेश को बचाने के लिए, युवाओं को बचाने के लिए और किसानो को बचाने के लिए हम पंजाब में भी लड़ेंगे।'' उन्होंने कहा कि प्रदेश को बचाने की इस लड़ाई में कांग्रेस को आप सबका साथ चाहिए।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.