बढ़नी में ब्लॉक प्रमुख के लिए कांटे की लड़ाई

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
बढ़नी में ब्लॉक प्रमुख के लिए कांटे की लड़ाईगाँव कनेक्शन

बढ़नी (सिद्धार्थनगर)। प्रधानी व ज़िला पंचायत चुनाव के बाद अब इन दिनों सियासत का पारा फिर चढ़ने लगा है। इसकी वजह ब्लॉक प्रमुख का चुनाव है।

ज़िले के विकास खण्ड बढ़नी से प्रमुख पद के लिए इस बार दो ही प्रत्याशी, प्रदीप पथरकट और रामचंद्र पासवान चुनाव मैदान में हैं। दोनों ही प्रत्याशी पूर्व जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं। दोनों की छवि साफ है, लेकिन क्षेत्र पंचायत सदस्य किसको वोट देंगे यह अभी कह पाना मुश्किल है। यहां पर क्षेत्र पंचायत सदस्यों की संख्या 73 है। जीत के लिये लगभग 40 सदस्य चाहिये।

विकास खण्ड बढ़नी के अकरहरा गाँव के शहाब अनवर (37 वर्ष) बताते हैं, ''दोनों ही प्रत्याशियों के समर्थक जीत के दावे कर रहे हैं लेकिन चुनाव कौन जीतेगा यह अभी कह पाना कठिन है। उन्होंने बताया, ''इस बार प्रधानी चुनाव का असर ब्लॉक प्रमुख चुनाव पर भी पड़ रहा है। जीते हुए प्रधानों का समर्थन प्रदीप और हारे हुए प्रधान पासवान के साथ हैं।’’

बढ़नी विकास क्षेत्र के कासिफ जमाल (36) ने कहा, ''पूर्व विधायक रवीन्द्र प्रताप उर्फ पप्पू चौधरी का पासवान के साथ खुल के आ जाने से उनकी स्थिति मजबूत हुई है।'' 

क्षेत्र के ही राकेश चौधरी (45 वर्ष)बताते हैं, ''दोनों ही गुट के लोग 44-44 क्षेत्र पंचायत सदस्य अपने पक्ष में होने का दावा कर रहे हैं लेकिन जो अधिक पैसा देकर वोट खरीदेगा जीत उसी की होगी।''

बढ़नी विकास खण्ड की सीट सुरक्षित होने के बावजूद यहां की लड़ाई काफी दिलचस्प है। फिलहाल जीत किसकी होगी यह कहना मुश्किल है।

रिपोर्टर - साद हसन

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.