विशेष : एमजी रामचंद्रन की जन्म शताब्दी पर 100 रुपए का नया सिक्‍का जारी होगा  

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
विशेष : एमजी रामचंद्रन की जन्म शताब्दी पर 100 रुपए का नया सिक्‍का जारी होगा  सौ रुपय का सिक्का 

नई दिल्‍ली। डा. एमजी रामचंद्रन की जन्‍म शताब्‍दी के उपलक्ष्‍य में 100 रुपए का एक नया सिक्‍का जारी किया जाएगा। वित्‍त मंत्रालय ने 11 सितंबर को जारी एक अधिसूचना में यह जानकारी दी है। सरकार एआईएडीएमके संस्‍थापक की जन्‍म शताब्‍दी पर एक 5 रुपए का नया सिक्‍का भी जारी करेगी।

ये भी पढ़ें- पढ़िए मध्यप्रदेश के किसानों ने क्यों दी कद्दू की बलि ?

100 रुपए के नए सिक्‍के के अगले भाग के बीच में अशोक स्‍तंभ पर शेर का मुख होगा और इसके नीचे देवनागिरी लिपी में सत्‍यमेव जयते लिखा होगा। इसके रुपए का निशान और 100 रुपए का मूल्‍य भी छपा होगा। सिक्‍के के पीछे डा. एमजी रामचंद्रन की आकृति बीच में छपी होगी।

5 रुपए का नया सिक्‍का आकार में 23 मिलीमीटर का होगा और इसका वजन 6 ग्राम होगा। 5 रुपए के सिक्‍के में धातु मिश्रण कॉपर (75 प्रतिशत), जिंक (20 प्रतिशत) और निकल (5 प्रतिशत) के रूप में होगा। तमिलनाडु सरकार ने केंद्र सरकार से आग्रह किया था कि पूर्व मुख्‍यमंत्री एमजी रामचंद्रन की जन्‍म शताब्‍दी पर एक स्‍मारक सिक्‍का और विशेष पोस्‍टल स्‍टैम्‍प जारी किया जाए। राज्‍य सरकार ने कहा था कि भारत रत्‍न डा. एमजी रामचंद्रन को इस अवसर पर यह एक उचित श्रद्धांजलि होगी।

ये भी पढ़ें-जानिए कौन हैं बाबूलाल दहिया, जो शिवराज के हाथों पुरस्कार न लेकर सुर्खियों में हैं

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

          

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.