1463 ऋण खातों में फंसा 100-100 करोड़ रुपए से अधिक का बकाया

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
1463 ऋण खातों में फंसा 100-100 करोड़ रुपए से अधिक का बकायाफोटो साभार: इंटरनेट

नई दिल्ली (भाषा)। वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, सार्वजनिक क्षेत्र के 21 बैंकों में 1463 इकाई के अवरुद्ध ऋण खातों पर प्रत्येक पर 100 करोड़ रुपये से उससे अधिक का बकाया है। केवल भारतीय स्टेट बैंक में ही 265 खातों पर 100 करोड़ रुपये प्रत्येक से अधिक का बकाया है। सितंबर तिमाही तक बैंक के इस तरह के खातों पर कुल मिलाकर 77,538 करोड़ रुपये का बकाया था।

पीएनबी के बाद कैनरा बैंक का नंबर

राष्ट्रीयकृत बैंकों में ऐसे फंसे कर्ज वाले एनपीए खातों के लिहाज से पंजाब नेशनल बैंक पहले स्थान पर है। उसके 143 से अधिक एनपीए खातों पर 100 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है। कुल मिलाकर इन खातों पर 45,973 करोड़ रुपये बकाया है। पीएनबी के बाद 100 करोड़ रुपये से अधिक के बकाया वाले एनपीए खातों की संख्या के लिहाज से कैनरा बैंक का नंबर आता है।

यह भी पढ़ें: बैंक में नौकरी करने वालों के लड़के या लड़कियों से शादी करने से बचें, दारुल उलूम देवबंद का फतवा

छोटे पीएसयू बैंकों पर

जहां तक छोटे पीएसयू बैंकों का सवाल है तो यूनियन बैंक में ऐसे 79 खाते, ओरियंटल बैंक में 68 खाते और यूको बैंक में 62 खाते हैं। मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के आखिर में सार्वजनिक बैंकों की सकल गैर निष्पादित आस्तियां 7.34 लाख करोड़ रुपये थीं।

भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को दिए निर्देश

भारतीय रिजर्व बैंक ने कई बैंकों से कहा है कि वे ऐसे 12 खातों को ऋण शोधन प्रक्रिया के लिए भेजने की सिफारिश की है, जिनमें बकाया राशि 5000 करोड़ रुपये से अधिक है और 60 प्रतिशत या अधिक को एनपीए के रूप में वर्गीकृत किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें: बिहार में ग्रामीण बैंक किसानों को देंगे करीब 23 हजार करोड़ का कर्ज : सुशील मोदी

गणतंत्र दिवस विशेष : इस बार भी राजपथ पर नहीं दिखेगी यूपी की झांकी

  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.