सूरत में लगी आग में 20 लोगों की मौत, 20 से अधिक घायल

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
सूरत में लगी आग में 20 लोगों की मौत, 20 से अधिक घायलतक्षशिला कॉम्पलेक्स। फोटो- ट्विटर/एएनआई

लखनऊ। सूरत के तक्षशिला कॉम्पलेक्स में 24 मई को लगी आग में अब तक 20 लोग मारे गए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सूरत पुलिस के कमिश्नर सतीश शर्मा ने बताया कि इस हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई है और 20 से भी अधिक घायल हैं। तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

पुलिस कमिश्नर ने ये भी बताया कि ट्यूशन चलाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही सभी ट्यूशन क्लासेस को अभी बंद कर दिया गया है। ज़रूरी सुरक्षा व्यवस्था होने और फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट प्राप्त करने के बाद ही क्लासेस को फिर से शुरू करने की इजाज़त दी जाएगी।

हादसे के समय मौजूद लोगों ने बताया कि फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर 45 मिनट देरी से पहुंची थी। बचाई गई एक बच्ची के पिता ने कहा, "जब आग लगी मेरी बेटी बिल्डिंग के अंदर थी। यहां फायर ब्रिगेड को आने में 45 मिनट लग गए जबकि फायर स्टेशन 2 किमी से ज़्यादा दूर नहीं है। भले ही मेरी बेटी को बचा लिया गया हो लेकिन वो सदमे में है। अभी भी 5-6 अभिभावक अपने बच्चों को ढूंढ रहे हैं।"

फायर ब्रिगेड के घटनास्थल पर पहुंचने में हुई देरी के लिए सूरत के डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर एस. के. आचार्या और कीर्ति मोध को निलंबित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- सूरत की तक्षशिला बिल्डिंग में लगी आग, 17 लोगों की मौत

शुक्रवार की शाम सूरत के सरथाना इलाके में एक कई माले की बिल्डिंग में आग लग गई थी। हादसे में बच्चों सहित 20 लोगों के मारे जाने की खबर है। घटनास्थल पर मौजूद प्रतीक कन्सारा ने कहा कि कम से कम 20-25 बच्चों को सीढ़ियों से बचाया गया जबकि लगभग 20 और बच्चे ऊपर के मालों से कूद गए। हमें पता चला कि बिल्डिंग में 70 बच्चे फंसे हुए हैं। हमें लगता है कि अभी बी 8-10 बच्चे अंदर ही हैं।

तक्षशिला कॉम्पलेक्स में आग लगने से एक कोचिंग सेंटर के कई बच्चे इससे बचने के लिए दूसरे, तीसरे माले से कूद गए। कुछ लोग बाहर नहीं आ पाए और उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई।

राज्य के मुख्यमंत्री ने पीड़ितों के परिवारों के लिए चार लाख रूपए की आर्थिक मदद की घोषणा की है। उन्होंने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि हमने जांच कमेटी का गठन कर दिया है।


   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.