मोदी-ट्रम्प मुलाकात हुई सफल, अमेरिका ने भारत को जारी किया गार्जियन ड्रोन का लाइसेंस
गाँव कनेक्शन 3 July 2017 10:11 AM GMT

लखनऊ। अमेरिका के सरकारी सूत्रों ने वाशिंगटन में कहा कि विदेश विभाग ने भारत को 22 प्रीडेटर गार्जियन ड्रोन के निर्यात के लिए अनिवार्य लाइसेंस जारी कर दिया है।
यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच व्हाइट हाउस में हुई पहली द्विपक्षीय मुलाकात के कुछ ही दिनों बाद उठाया गया है।
ये भी पढें- सीएम योगी की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे प्राइमरी स्कूल ?
सूत्रों ने बताया कि विदेश विभाग ने 'डीएसपी-5 गार्जियन निर्यात लाइसेंस जारी' किया है। डीएसपी-5 श्रेणी लाइसेंस सैन्य सामग्री के स्थायी निर्यात के लिये जारी किया गया है।
गार्जियन ड्रोन से हिंद महासागर क्षेत्र में भारत की नौवहन निगरानी क्षमताओं में इजाफा होगा। गौरतलब है कि हाल ही में अमेरिका के दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने रक्षा सहयोग को और मजबूत बनाने की बात की थी।
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।
More Stories