पीएम मोदी ने बीजापुर से की आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत, 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
पीएम मोदी ने बीजापुर से की आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत, 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाजछत्तीसगढ़ में कार्यक्रम के दौरान जनता को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

जांगला (बीजापुर)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर से आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत करते हुए पहले स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया। इस योजना से गरीब परिवारों को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त में इलाज मिलेगा।

इस योजना का लाभ देश में आर्थिक रूप से कमजोर यानि बीपीएल धारकों को मिलेगा। बीजापुर में योजना के तहत पहले स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। अभी इस योजना की यह पायलट शुरुआत है, जल्द ही इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा।

इस बारे में प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, “आयुष्मान भारत योजना के पहले चरण को शुरू किया गया है, जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य से जुड़े विषयों में बड़े बदलाव लाने का प्रयास किया जाएगा।“ इस योजना के तहत 1.5 लाख स्थानों पर वर्ष 2022 तक सब सेंटर और प्राइमरी हेल्थ सेंटर को हेल्थ व वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा।

आयुष्मान भारत योजना के तहत सरकार का मकसद वर्ष 2022 तक 1.5 लाख स्वास्थ्य और वेलनेस केंद्र खोलना है, जहां रक्त चाप, मधुमेह, कैंसर और वृद्धावस्था जनित रोगों समेत कई बीमारियों का इलाज किया जाएगा। इस योजना के तहत सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (एनएचपीएस) की व्यापक रूपरेखा तैयार की है और लाभार्थियों की पहचान करने के मापदंड तय करने का काम चल रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदर्श पंचायत के रूप में उभरी एक पंचायत में स्थित जांगला डेवलेपमेंट हब भी गए। उन्होंने नक्सल प्रभावित जिले में स्थानीय ‘चैंपियंस ऑफ चेंज’ से मुलाकात की।

उन्होंने बस्तर इंटरनेट योजना के पहले चरण का भी शुभारंभ किया, जिसके तहत आदिवासी क्षेत्र के सात जिलों में फाइबर ऑप्टक्सि केबल के 40,000 किलोमीटर लंबे नेटवर्क को बिछाया जाएगा। ये जिले बीजापुर, नारायणपुर, बस्तर, कांकेर, कोंडागांव, सुकमा और दंतेवाड़ा हैं।

मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं, जो आदिवासी जिले बीजापुर आए हैं। उन्होंने गुदुम और भानुप्रतापपुर के बीच एक नई रेल लाइन और एक यात्री ट्रेन का भी उद्घाटन किया, जिससे उत्तर बस्तर क्षेत्र रेलवे के मानचत्रि पर आ गया है।

प्रधानमंत्री के रूप में मोदी का छत्तीसगढ़ का यह चौथा दौरा है। छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। वह मई 2015 में दंतेवाड़ा, फरवरी 2016 में नया रायपुर और राजनंदगांव और नवंबर 2016 में नया रायपुर आए थे।

इसके अलावा मोदी ने सात जिलों में बैंक की शाखाओं का भी उद्घाटन किया और भारत बीपीओ प्रोमोशन योजना के तहत विकसित ग्रामीण बीपीओ केंद्र का भी निरीक्षण किया। बस्तर इंटरनेट योजना द्वारा बीपीओ केंद्र को इंटरनेट मुहैया कराया जाता है। उन्होंने 1,700 करोड़ रुपये की सड़क और पुल परियोजनाओं की भी नींव रखीं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह और स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा भी इस मौके पर मौजूद रहे।

(एजेंसी)

ये भी पढ़ें-
जब बाबा साहेब ने कहा - असमानता के शिकार लोग राजनीतिक लोकतंत्र का ढांचा उड़ा देंगे ...

‘उम्मीद है कठुआ बलात्कार मामले के आरोपियों को न्याय के दायरे में लाएंगे अधिकारी’

हमारे पूर्वज ऐसे करते थे अन्न भंडारण, कई वर्षों तक सुरक्षित रहता था अनाज

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.