CISCE, ICSE, ISC 2017 10वीं-12वीं के नतीजे आउट, लखनऊ की आयुषी बनीं यूपी की टॉपर

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
CISCE, ICSE, ISC 2017 10वीं-12वीं के नतीजे आउट, लखनऊ की आयुषी बनीं यूपी की टॉपररिजल्ट आने के बाद जश्न मनाते एलपीएस के छात्र।

लखनऊ। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने आईसीएसई (10वीं कक्षा) और आईएससी (12वीं कक्षा) के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं ।स्‍टूडेंट्स अपना रिजल्ट सीआईएससीई की ऑफिशियल वेबसाइट (cisce.org) पर चेक कर सकते हैं। लखनऊ से आयुषी श्रीवास्तव 99.25 प्रतिशत अंक के साथ प्रदेश में अव्वल। Cms की छात्रा है आयुषी श्रीवास्तव ।Cms की ही छात्र वेदांशी गुप्ता 99 प्रतिशत अंक के छात्रा दूसरे स्थान पर।

ये भी पढ़ें- गाय अब जीविका नहीं राजनीति का मुद्दा है, देश के अलग-अलग कोने की तस्वीर

छात्र अपने परीक्षा रजिस्ट्रेशन नंबर से रिजल्ट देख सकेंगे । सीआईएससीई हर साल इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आईसीएसई यानि 10वीं) और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आईएससी यानि 12वीं) एग्जामिनेशन आयोजित करवाती है । इस साल 12वीं 96.47 फीसदी स्‍टूडेंट पास हुए हैं, जो पिछले साल 96.46 प्रतिशत था ।

इस साल देरी से शुरू हुए थे एग्जाम

गौरतलब है कि आईसीएसई के एग्जाम में पांच विधानसभा चुनावों के कारण थोड़ी देरी की गई थी। आईसीएसई कक्षा 10वीं परीक्षा, जो कि पहले 27 फरवरी से 31 मार्च के बीच होने वाली थी, 10 मार्च से शुरू होकर 21 अप्रैल के बीच हुई थी ।

पिछले वर्ष आईसीएसई के रिजल्ट आईएससी क्लास 12वीं के रिजल्ट के साथ ही 6 मई को घोषित कर दिए गए थे । पिछले वर्ष आईसीएसई में 91,172 लड़के पास हुए थे जबकि 74,885 लड़कियां पास हुई थीं । कुल पास प्रतिशत 98.54 रहा था ।

         

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.