नए साल में दिल्ली वासियों को तोहफा, 25 दिसंबर को होगी मेट्रो की मैजेंटा लाइन की शुरूआत

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
नए साल में दिल्ली वासियों को तोहफा, 25 दिसंबर को होगी मेट्रो की मैजेंटा लाइन की शुरूआतसाभार: इंटरनेट।

दिल्ली मेट्रो ने हाल ही में एक मैजेंटा लाइन तैयार की है, इसकी खासियत है कि इस पर मेट्रो बिना चालक रहित दौड़ेगी। यह मेट्रो लाइन दिल्ली में क्रिसमस के मौके पर शुरु होने जा रही। शुरुआत में तो मेट्रो को चालक ही चलाएंगे, लेकिन बाद में ये ऑटोमैटिक मोड पर चली जाएगी। 25 दिसंबर के दिन का इंतजार इसलिए किया जा रहा है क्योंकि इसी दिन मेट्रो के 15 साल पूरे हो रहे हैं।

शुरुआत बॉटनिकल गार्डन से कालकाजी के बीच किया जाएगा। इस मेट्रो सेवा की शुरुआत करने के लिए डीएमआरसी ने अक्टूबर के महीने में सुरक्षा आयुक्त के पास सभी दस्तावेज जमा किए थे। बारीकी से जांच करने के बाद कुछ शर्तों के साथ मेट्रो को चलाने की अनुमाति दे दी गई थी।

ये भी पढ़ें- हैदराबाद में रेल मेट्रो की नरेन्द्र मोदी ने की शुरूआत, बुधवार से आम लोग कर सकेंगे यात्रा

बॉटनिकल गार्डन से कालकाजी की खास बातें

  • यह रूट बॉटनिकल गार्डन-जनकपुरी वेस्ट (मैजेंटा) लाइन का हिस्सा है।
  • मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) ने पिछले महीने 12.64 किलोमीटर वाले इस सेक्शन को सुरक्षा संबंधी मंजूरी दी थी।
  • इस सेक्शन में मेट्रो की नई आधुनिक ट्रेनें चलेंगी, जो कि बिना चालक की मौजूदगी के भी चल सकती हैं।
  • इस रूट पर अत्याधुनिक संचार आधारित ट्रेन नियंत्रण (सीबीटीसी) सिग्नल तकनीक भी सेवा में लगाई जाएगी जिसकी मदद से ट्रेन की आवाजाही 90-100 सेकंड के भीतर हो सकेगी।
  • हालांकि प्रारंभिक अवधि में दो-तीन साल तक ट्रेन में चालक होंगे।
  • फिलहाल नोएडा से दक्षिणी दिल्ली के इलाकों में जाने के लिए मंडी हाउस पर मेट्रो बदलकर ब्लू लाइन से वॉयलेट लाइन पर जाना होता है।
  • नए सेक्शन के खुलने के बाद यात्री सीधे वॉयलेट लाइन पर स्थित कालकाजी मंदिर मेट्रो स्टेशन पहुंचेंगे।
  • वहीं बॉटनिकल गार्डेन से जनकपुरी वेस्ट (38.23 किलोमीटर) का पूरा कॉरिडोर जब खुल जाएगा तो नोएडा के यात्री हौज खास में ट्रेन बदलकर सीधे गुड़गांव जा सकेंगे।
  • दिल्ली के बाहर पहली बार बॉटनिकल गार्डन एक ऐसा मेट्रो स्टेशन होगा, जहां पर मेट्रो की विभिन्न लाइनें आकर मिलेगी।
  • परिचालन शुरू करने से पहले इस लाइन पर 13 से 15 नवंबर तक सुरक्षा जांच की गई थी।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.