दिल्ली: जहरीली हवा के बीच आज से फिर स्कूल जाएंगे बच्चे 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
दिल्ली: जहरीली हवा के बीच आज से फिर स्कूल जाएंगे बच्चे दिल्ली में रविवार को प्रदूषण का स्तर फिर से खतरनाक हो गया है।

लखनऊ। दिल्ली में रविवार को प्रदूषण का स्तर फिर से खतरनाक हो गया है। विशेषज्ञों के अनुसार मौजूदा हवा स्वस्थ लोगों के लिए भी खतरनाक है। इन सबके बीच आज से दिल्ली के सभी स्कूल एक बार फिर खुल गए हैं। बच्चों को जहरीली हवा के बीच ही स्कूल जाना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें- दिल्ली की हवा में फैल रहा जहर, आईएमए ने दी चेतावनी

जानकारी के मुताबिक दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया, स्कूलों को सोमवार से फिर खोला जाएगा और अवकाश को अब आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। पिछले हफ्ते से दिल्ली में घना धुंध और धुंआ छाया हुआ है। इससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। इसके बाद दिल्ली सरकार ने यहां के विद्यालयों को बंद करने का आदेश दिया था। पिछले पांच दिन से दिल्ली के स्कूल बंद थे।

ये भी पढ़ें- धुंध के साये से बचने के लिए दिल्ली, यूपी और हरियाणा को बारिश का इंतजार

गुड़गांव के स्कूल रहेंगे बंद

गुड़गांव जिला प्रशासन ने प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए सरकारी और निजी स्कूलों को आज बंद रखने का निर्देश दिया है। जिला मजिस्ट्रेट विनय प्रताप सिंह ने बताया, दिल्ली और एनसीआर में धुंध और प्रदूषण को देखते हुए हमने 13 नवंबर को सभी निजी और सरकारी स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया है। अधिकारी ने बताया कि जिले के स्कूल शुक्रवार और शनिवार को बंद थे। यह आदेश सोमवार तक बढ़ा दिया गया है।

खेती और रोजमर्रा की जिंदगी में काम आने वाली मशीनों और जुगाड़ के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.