जम्मू-कश्मीर में हिमस्खलन से 5 जवान लापता, सर्च अभियान शुरू

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
जम्मू-कश्मीर में हिमस्खलन से 5 जवान लापता, सर्च अभियान शुरूसाभार: इंटरनेट।

जम्मू-कश्मीर में सोमवार रात हुई बर्फबारी में सेना के तीन जवान गुरेज इलाके से और कुपवाड़ा के नौगाम सेक्टर से भी दो जवान लापता है। यह जानकारी सेना की ओर से दी गई है। बताया जा रहा है कि हिमस्खलन के चलते यह घटना हुई है।

पांचों जवानों को बचाने के लिए बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि नौगाम सेक्‍टर में मौसम खराब होने की वजह से राहत अभियान में परेशानी आ रही है। सेना के कुल 5 जवान सोमवार रात से लापता है।

ये भी पढ़ें- बिना युद्ध के जल, थल, वायु सेना हर साल खो रही 1,600 जवान,सिर्फ जंग नहीं ये हैं मौत के कारण

तीन गुरेज़ में तो दो नौगाम सेक्टर से लापता है। सेना के मुताबिक, बेशक मौसम खराब है लेकिन वो किसी भी हालत में अपना पोस्ट और सरहद की ओर गश्त करना छोड़ नहीं सकते क्योंकि अगर थोड़ी सी ढिलाई बरती तो आतंकी घुसपैठ कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर 150 यूजर्स की करतूत यूपीएसटीएफ की रडार पर

बता दें सामान्य बर्फबारी और भारी बारिश की वजह से मंगलवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग और मुगल रोड को भी बंद कर दिया गया। यातायात विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बनिहाल सेक्टर में बर्फबारी और अन्य हिस्सों में भारी बारिश की वजह से जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग को बंद करना पड़ा है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.