वाह! ब्रिक्स देशों के 20 शीर्ष विवि में चार भारतीय  

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
वाह! ब्रिक्स देशों के 20 शीर्ष विवि में चार भारतीय  ब्रिक्स रैंकिंग में 4 भारतीय विश्वविद्यालय शामिल। 

लखनऊ। क्वाक्वारेली सायमंड्स (क्यूएस) की ओर से बुधवार को जारी रैंकिंग के मुताबिक ब्रिक्स देशों के शीर्ष 20 विश्वविद्यालयों में चार भारतीय संस्थान शामिल हैं। क्यू एस रैंकिंग में ब्रिक्स देशों के 300 विश्वविद्यालयों का आकलन कर उनकी ग्रेडिंग की गई है। क्यूएस की ओर से जारी रैंकिंग को पूरी दुनिया में प्रतिष्ठा प्राप्त है। क्यूएस की रैंकिंग में आईआईटी बंबाई नौवें स्थान पर है। इसके बाद 10 वें स्थान पर भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएमसी)बेंगलुरु है। सूची में आईआईटी दिल्ली को 15वां और आईआईटी मद्रास को 18वां स्थान मिला है।

यूजीसी के अध्यक्ष वी एस चौहान ने नई दिल्ली में यह रैंकिंग जारी की। इस मौके पर उन्होंने कहा, रैंकिंग संस्थानों के लिए महत्वपूर्ण हैं। भारत में रैंकिंग के कारण संस्थानों ने खुद की तरफ देखना शुरू कर दिया है। पिछले वर्ष आईआईएससी बेंगलुरू एकमात्र भारतीय संस्थान था, जो शीर्ष 10 में शामिल हुआ और उसकी रैंकिंग छठी थी।

ये भी पढ़ें-बस्ती के बच्चों को पढ़ाने के लिए आगे आयी मुस्कान

ये हैं मानक

  • अकादमिक प्रतिष्ठा
  • शिक्षकों की प्रतिष्ठा
  • पीएचडी छात्र के साथ कर्मचारियों का अनुपात
  • शिक्षक-छात्र अनुपात
  • शोधपत्र
  • अंतरराष्ट्रीय शिक्षक और छात्रों की संख्या

देश के शीर्ष सरकारी संस्थान

आईआईटी बंबई, आईआईएससी बेंगलुरु, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी मद्रास, आईआईटी रुड़की, आईआईटी कानपुर, दिल्ली विश्वविद्यालय और कोलकाता विश्वविद्यालय।

देश के शीर्ष निजी विश्वविद्यालय

बिट्स पिलानी, थापर विश्वविद्यालय, सिंबायसिस अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय, मणिपाल विश्वविद्यालय, अमृता विश्वविद्यालय, वीआईटी विश्वविद्यालय, कलिंगा विश्वविद्यालय और ओ पी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी।

ये भी पढ़ें-इंजीनियर ने 12 हजार रुपए में शुरू किया था शू लॉन्ड्री का बिजनेस, टर्नओवर सुन रह जाएंगे हैरान

शीर्ष रैंकिंग में चीन का दबदबा

ब्रिक्स देशों भारत, चीन, ब्राजील, रूस और दक्षिण अफ्रीका शामिल है। लेकिन क्यूएस रैंकिंग में चीन का दबदबा है। शीर्ष दस में आठ स्थानों पर चीनी विश्वविद्यालय काबिज हैं। इनमें से भी शिंघुआ यूनिवर्सिटी,पेकिंग यूनिवर्सिटी और फुडान यूनिवर्सिटी शीर्ष तीन स्थान पर काबिज हैं।

सदस्य देशों से बेहतर स्थिति

क्यूएस रैंकिंग में शामिल 300 संस्थानों में सबसे अधिक स्थान चीन और भारत को ही मिला है। इस रैंकिंग में रूस, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व कम है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

       

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.