हरियाणा रोडवेज के महाप्रबंधक वाहन में नीली बत्ती लगाकर घूमते मिले, राजस्थान में चालान

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
हरियाणा रोडवेज के महाप्रबंधक वाहन में नीली बत्ती लगाकर घूमते मिले, राजस्थान में चालानप्रतीकात्मक फोटो। साभार इंटरनेट

जयपुर (भाषा)। राजस्थान पुलिस ने एक वाहन में नीली बत्ती का इस्तेमाल करने पर शुक्रवार की रात चालक पर जुर्माना किया। इस वाहन में हरियाणा रोडवेज के महाप्रबंधक राहुल जैन और उनका परिवार सवार था। दौसा जिले के बांदीकुई के पुलिस उपाधीक्षक महेन्द्र शर्मा ने बताया कि पुलिस के राष्ट्रीय राज मार्ग गश्ती दल ने हरियाणा से रोहतक की ओर से नीली बत्ती लगा वाहन आने की सूचना दी जिस पर पुलिस ने वाहन को रोक कर पूछताछ की।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

इस दौरान वाहन में सवार हरियाणा रोडवेज के महाप्रबंधक राहुल जैन ने पुलिस दल को अपने पद की जानकारी भी दी, लेकिन पुलिस ने उनकी बात नहीं सुनी और चालान काट दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने कानून का हवाला देते हुए वाहन पर अवैध नीली बत्ती लगी होने पर चालक के खिलाफ चालान बना कर चार सौ रुपये का जुर्माना किया। चालक ने जुर्माना अदा किया। उन्होंने बताया कि कार सरकारी है या निजी इस बारे में अधिकृत जानकारी नहीं है, लेकिन पूछताछ के दौरान चालक ने वाहन को निजी बताया था।

ये भी पढ़ें: नीली बत्ती इस्तेमाल करते रहने के लिए 12 पीसीएस अधिकारियों ने योगी आदित्य नाथ से की मांग

टोल चुकाने को लेकर भी महाप्रबंधक ने दिखाई धौंस

पुलिस ने बताया कि जैन की टोल नाके पर टोला चुकाने को लेकर भी टोलकर्मियों से झड़प हुई थी। आखिरकार टोलकर्मियों ने बिना टोल लिए वाहन को जाने दिया। जैन नीली बत्ती की धौंस देकर टोल नाके पर टोल का भुगतान नहीं करना चाह रहे थे।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

        

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.