अयोध्या, गंगा और तिरंगा के लिए हर सजा भुगतने को तैयार हूं : उमा भारती

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
अयोध्या, गंगा और तिरंगा के लिए हर सजा भुगतने को तैयार हूं : उमा भारतीप्रेस बात करतीं उमा भारती।

नई दिल्ली। बीजेपी नेता और केंद्र सरकार में मंत्री उमा भारती ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले और कांग्रेस द्वारा इस्तीफे की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अयोध्या, गंगा और तिरंगे के लिए मैं हर सजा भुगतने को तैयार हूं। मैंने जो भी किया सब खुल्लम-खुल्ला किया। आज ही रात को अयोध्या जा रही हूं। रामलला के दर्शन करूंगी। राम मंदिर के लिए जो करना होगा करूंगी।

ये भी पढ़ें- बाबरी विध्वंस मामले में आडवाणी, जोशी और उमा भारती को सुप्रीम कोर्ट से झटका, चलेगा केस

राम मंदिर बनने का अब समय आ गया है। उमा भारती ने कहा कि राम मंदिर आंदोलन से बीजेपी यहां तक पहुंची है। कांग्रेस के लोग जो इस्तीफा मांग रहे हैं वो पहले 1984 के बारे में जवाब दें। फैसला आया तब कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई थी, इसलिए प्रधानमंत्री साहब से कोई बात नहीं हुई। राम मंदिर बनने का वक्त आ गया है। राम मंदिर आंदोलन में भागीदारी की, इसमें साजिश की बात कहां से आ गई। मैं पद से चिपकने वाले लोगों में से नहीं हूं। कल राम लला के दर्शन करूंगी और वहां से संकल्प व्यक्त करूंगी कि राम मंदिर बनके रहेगा. कोई माई का लाल नहीं रोक सकता।

             

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.