बिहार में 8.70 करोड़ रुपये की चरस बरामद

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
बिहार में 8.70 करोड़ रुपये की चरस बरामदबिहार में 8.70 करोड़ रुपये का चरस बरामद

बेतिया (आईएएनएस)। भारत-नेपाल सीमा पर बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने रविवार की देर रात एक कार से 58 किलो चरस बरामद किया।

बरामद मादक पदार्थ की कीमत 8.70 करोड़ रुपये बताई जा रही है। एसएसबी के एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रात में मादक पदार्थो की एक बड़ी खेप नेपाल से बिहार की सीमा में पहुंचने वाली है। इसी सूचना के आधार पर एसएसबी के जवानों द्वारा कई स्थानों पर वाहनों की जांच की जा रही थी।

ये भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस के इस काम के बारे में जानकर बदल जाएगी पुलिस के लिए आपकी सोच

एसएसबी 40वीं बटालियन के उप सेनानायक अजय कुमार रजक ने बताया कि इसी क्रम में भसुरारी गांव के पास पुलिस बल को देखकर तस्कर अपनी कार को छोड़कर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान जब्त की गई इंडिका कार से 58 किलोग्राम चरस जब्त किया गया, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 8.70 करोड़ रुपये आंकी गई है। उन्होंने बताया कि कार के मालिक के संबंध में जानकारी इकट्ठा की जा रही है।

ये भी पढ़ें : उत्पादन में दुनिया को राह दिखाएगा भारत, यूपी में खुलेगा राइस इंस्टीट्यूट

        

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.