किसान विकास पत्र में निवेश अब नौ साल पांच महीने में दोगुना होगा: वि‍त्त मंत्रालय

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
किसान विकास पत्र में निवेश अब नौ साल पांच महीने में दोगुना होगा: वि‍त्त मंत्रालय

लखनऊ। किसान विकास पत्र (केवीपी) में निवेश की गई राशि अब नौ साल पांच महीने में दोगुनी होगी। अभी तक केवीपी में निवेश की गई राशि नौ साल चार महीने में दोगुनी होती है। ब्याज दरों में गिरावट के मद्देनजर सरकार ने केवीपी की परिपक्वता की अवधि एक महीने बढ़ा दी है।

वि‍त्त मंत्रालय ने किसान विकास पत्र नियम, 2014 में संशोधन करते हुए कहा कि एक जुलाई, 2019 से केवीपी में रखी गई राशि नौ साल पांच महीने यानी 113 माह में दोगुनी होगी। अभी तक यह नौ साल चार महीने यानी 112 माह में दोगुनी होती है।

सितंबर तिमाही के लिए किसान विकास पत्र पर देय ब्याज को घटाकर 7.6 प्रतिशत कर दिया गया है। अप्रैल-जून की अवधि में यह 7.7 प्रतिशत था। सरकार लघु बचत के उत्पादों पर ब्याज दरों में प्रत्येक तिमाही में संशोधन करती है।

इसे भी पढ़ें- महाराष्ट्र में सूखे से परेशान किसान ने की आत्महत्या

कोई भी व्यक्ति केवीपी में 1,000 रुपये के गुणाकार में निवेश कर सकता है। केवीपी 1,000 रुपये, 5,000 रुपये, 10,000 रुपये और 50,000 रुपये के मूल्य में जारी किया जाता है। केवीपी की बि‍क्री डाकघरों से की जाती है। केवीपी सर्टिफिकेट को जारी करने की तारीख के बाद ढाई साल में भुनाया जा सकता है।

ढाई साल बाद परिपक्वता अवधि से पहले केवीपी को भुनाने पर प्रत्येक 1,000 रुपये के निवेश पर 1,173 रुपये मिलेंगे। तीन साल के बाद केवीपी को भुनाने पर प्रत्येक 1,000 रुपये पर 1,211 रुपये और साढ़े तीन साल बाद निकासी पर प्रत्येक 1,000 रुपये पर 1,251 रुपये दिए जाएंगे। नौ साल और पांच महीने में केवीपी में किया गया निवेश दोगुना हो जाएगा। (इनपुट भाषा)

   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.