Budget 2019: जानिए कहां-कहां ढीली होगी आपकी जेब ?

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
Budget 2019: जानिए कहां-कहां ढीली होगी आपकी जेब ?

लखनऊ। संसद में निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश किया। बजट में कई वस्तुओं के कीमतों में भी इजाफा किया गया है। जानिए बजट में क्या हुआ महंगा।

क्या हुआ महंगा ?

1-पेट्रोल- सरकार ने पेट्रोल पर एक रूपये का अतिरिक्त सेस लगाने का फैसला किया। जिससे पेट्रोल के कीमतों में इजाफा होगा। 1 रूपये का सेस लगने से पेट्रोल की कीमत में 2 रूपये 50 पैसे का इजाफा हुआ।

2-डीज़ल- पेट्रोल के अलावा सरकार ने डीजल पर भी 1 रुपये का अतिरिक्त सेस लगाने का फैसला किया है।

3-सोना- सोना खरीदने पर 10 फीसदी टैक्स की जगह 12.5 फीसदी टैक्स देना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें- Budget 2019 Highlights: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- यह आशा, विश्वास और आकांक्षा की सरकार

4-सीसीटीवी- सरकार ने सीसीटीवी खरीदने पर भी टैक्स में इजाफा किया है। सीसीटीवी कैमरे अब पहले से 5 प्रतिशत अधिक कीमतों पर मिलेंगे।

5-ऑटो पार्ट्स- ऑटो पार्ट भी होगा महंगा, लगेगा अतिरिक्त कर।

6- तंबाकू- सरकार ने तंबाकू पर भी अतिरिक्त शुल्क लगाने का फैसला किया है ।

7- मार्बल- मार्बल के कीमतों में भी इजाफा। सरकार लगाएगी मार्बल के खरीद पर अतिरिक्त कर।

8- वीडियो रिकॉर्डर- वीडियो रिकार्डर खरीदने पर अब देना होगा अतिरिक्त पैसा। कीमतों में हुआ इजाफा।

9- मेटल फिटिंग- मेटल फिटिंग पर सरकार ने अतिरिक्त शूल्क लगाया। आगे से चुकाने होंगी ज्यादा कीमतें।

10- आयातित किताबें- विदेशों से किताबें मंगाने पर टैक्स में इजाफा। बाहर से किताब मगांने के लिए अब 5 फीसदी कस्टम ड्यूटी देनी पड़ेगी।

11-टाइल्स- सरकार ने टाइल्स की कीमतों को भी बढ़ाया। देने पड़ेंगे अतिरिक्त पैसे।

12- AC- AC खरीदना हुआ महंगा। अब लगेगा 10 प्रतिशत कर।

इसके अलावा इम्पोर्टेड कार, आयातित प्लास्टिक, ऑप्टिकल फाइबर, आयातित डिफेंस इक्विपमेंट के कीमतों में सरकार ने इजाफा करने का ऐलान किया है।

क्या हुआ सस्ता ?

1- डिफेंस इक्विपमेंट- सरकार ने डिफेंस इक्विपमेंट पर टैक्स में कमी। अब डिफेंड इक्विपमेंट खरीदना होगा सस्ता।

2- इलेक्ट्रिक वाहन पार्ट्स- सस्ता होगा इलेक्ट्रिक वाहन। अतिरिक शूल्क में आई कमी।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.