जैन मुनि तरुण सागर बोले, पाकिस्तान के आतंकवादियों से ज्यादा हमारे देश में गद्दार

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
जैन मुनि तरुण सागर बोले, पाकिस्तान के आतंकवादियों से ज्यादा हमारे देश में गद्दारप्रतीकात्मक तस्वीर

लखनऊ। अपने कड़वे बोल की वजह से चर्चा और विवाद में रहने वाले जैन मुनि तरुण सागर ने फिर एक टिप्पणी की है। सीकर जिले के वैदिक आश्रम में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में जितने आतंकवादी नहीं है, उससे ज्यादा हमारे देश में गद्दार हैं। जैन मुनि ने कहा कि आतंकवादी हिंसा सबसे ज्यादा बुरी होती है। आतंकवादी कभी भी शेर की तरह सामने से प्रहार नहीं करते। वह तो भेड़िए की तरह पीछे से हमला करते हैं।

महाराज ने कहा कि जिन नेताओं को विभिन्न मामलों में सजा सुनाई जा चुकी है उनके चुनाव लडऩे पर प्रतिबंध लगना चाहिए। जिन नेताओं के उपर आपराधिक मामले दर्ज हैं उनकी पहले सुनवाई होनी चाहिए। युवाओं को अपनी कमाई का एक फीसदी हिस्सा मात-पिता को देना चाहिए, ताकि उनको दान-पुण्य करने के लिए किसी के आगे हाथ नहीं फैलाने पड़े।

ये भी पढ़ें- अभिव्यक्ति की इतनी आज़ादी न मांगिए कि देश बिखर जाए

जैन मुनि ने देश में व्याप्त विसंगतियों पर चोट करते हुए कहा, 'लोग कहते हैं भारत गरीब देश है, जबकि भारत गरीब नहीं है। मेरा मानना है कि देश में गरीबी नहीं गैर बराबरी है।' उन्होंने अपने कड़वे प्रवचनों के सवाल पर कहा, 'कड़वाहट उनके प्रवचनों में नहीं, हमारे समाज और लोगों के आपसी संबंधों में घुल गई है। इसलिए उनके प्रवचन कड़वे लगते हैं।'

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिएयहांक्लिक करें।

      

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.