ओम बिड़ला बने नए लोकसभा अध्यक्ष, पीएम नरेंद्र मोदी सहित सभी सांसदों ने दी बधाई

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
ओम बिड़ला बने नए लोकसभा अध्यक्ष, पीएम नरेंद्र मोदी सहित सभी सांसदों ने दी बधाई

लखनऊ। कोटा से सांसद ओम बिड़ला को लोकसभा का नया अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। वह लोकसभा स्पीकर के लिए एनडीए के उम्मीदवार थे। एनडीए की संख्या बल को देखते हुए उनका निर्वाचित होना लगभग तय माना जा रहा था। बुधवार सुबह लोकसभा सत्र के दौरान उन्हें सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया।

उनके निर्वाचन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पूरा सदन आपको सदन चलाने के लिए सहयोग देगा। इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष बनने की रेस में पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, राधामोहन सिंह, रमापति राम त्रिपाठी, एसएस अहलुवालिया और डॉ. वीरेंद्र कुमार जैसे कई दिग्गज नेताओं का नाम भी आ रहा था। लेकिन पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अमित बिड़ला का नाम आगे कर सबको चौका दिया।

पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन ने भी दी बधाई

लोकसभा की पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन ने भी ओम बिड़ला के निर्वाचन पर खुशी जताई और उन्हें बधाई दी. उन्होने उम्मीद जताई है कि वे लोकसभा की कार्यवाही अच्छी तरह से संभालने में सफल रहेंगे।

कौन हैं ओम बिड़ला?

ओम बिड़ला राजस्थान के कोटा से सांसद हैं। वह लगातार दूसरी बार कोटा से सांसद चुने गए हैं। 2014 में कोटा से पहली बार सांसद चुने जाने से पहले वह दक्षिण कोटा सीट से 3 बार विधायक भी रह चुके हैं। 2019 के चुनाव में बिड़ला ने कांग्रेस उम्मीदवार राम नारायण मीणा को 2 लाख 79 हजार वोटों से हराया था।

यह भी पढें- मुलायम सिंह यादव, शशि थरूर, सनी देओल सहित नए लोकसभा सदस्यों ने लिया शपथ

  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.