देश में बढ़ रहे हैं ओमिक्रॉन के मामले, केंद्र ने राज्यों को जारी की चेतावनी

देश ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अब तक 213 संक्रमित मरीज मिले हैं, ऐसे में केंद्र ने राज्यों से सचेत रहने को कहा है।

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
देश में बढ़ रहे हैं ओमिक्रॉन के मामले, केंद्र ने राज्यों को जारी की चेतावनी

देश में ओमिक्रॉन के 200 से ज्यादा मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्यों को चेतावनी जारी की है। विशेषज्ञों के अनुसार कोविड-19 का यह वेरिएंट डेल्टा की तुलना कहीं ज्यादा संक्रामक है।

पिछले कुछ दिनों में देश में ओमिक्रॉन संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं, अब तक 15 राज्यों में ओमिक्रॉन पहुंच चुका है। स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय के अनुसार सबसे अधिक मामले दिल्ली में हैं, यहां पर 57 लोग इससे संक्रमित हो गए हैं, दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है, जहां पर 54 मामले पाए गए हैं। इस तरह देश में अब 213 केस मिले हैं।


केंद्र सरकार ने राज्यों को चेतावनी जारी कर वार रूम सक्रिय करने के लिए कहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में 90 मरीज ओमिक्रॉन से उबर चुके हैं या देश से बाहर चले गए हैं।

राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को लिखी चिट्ठी में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने निगरानी व परीक्षण बढ़ाने के साथ ही रात में कर्फ्यू लगाने, बड़ी सभाओं पर रोक, शादियों और अंतिम संस्कार कार्यक्रमों में लोगों की संख्या कम करने जैसे रणनीतिक निर्णय को लागू करने की सलाह दी।



चिट्ठी में उन उपायों पर प्रकाश डाला गया है, जिन्हें देश के विभिन्न हिस्सों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के शुरुआती संकेतों के साथ-साथ चिंता बढ़ाने वाले स्वरूप ओमिक्रॉन का पता लगाने के लिए उठाए जाने की आवश्यकता है।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने लिखा है कि जिला स्तर पर कोरोना से प्रभावित जनसंख्या, भौगोलिक प्रसार, अस्पताल के बुनियादी ढांचे और इसके उपयोग, श्रमशक्ति, कंटेन्मेंट जोन अधिसूचित करने, कंटेन्मेंट जोन की परिधि लागू करने आदि के संबंध में उभरते आंकड़ों की समय-समय पर समीक्षा होनी चाहिए। यह साक्ष्य जिला स्तर पर ही प्रभावी निर्णय लेने का आधार होना चाहिए।

इस तरह की रणनीति यह सुनिश्चित करती है कि संक्रमण राज्य के अन्य हिस्सों में फैलने से पहले स्थानीय स्तर पर ही नियंत्रित हो जाए।

भूषण ने कहा कि इसमें राज्यों को कंटेनमेंट प्रकिया, कोरोना जांच, संपर्क सूत्रों का पता लगाने, निगरानी, विकट स्थितियों में स्वास्थ्य प्रणाली का प्रबंधन करने, कोरोना वैक्सीनेशन और कोरोना से बचाव के लिए उपयुक्त व्यवहार मानकों का पालन कराने पर जोर दिया गया है.

Omicron #story 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.