पार्ले को मुआवजा देने का आदेश, बिस्किट के पैकेट में निकले थे कीड़े

पार्ले को मुआवजा देने का आदेश, बिस्किट के पैकेट में निकले थे कीड़ेपार्ले जी।

लखनऊ। ठाणे के एक उपभोक्ता अदालत ने बिस्किट बनाने वाली प्रमुख कंपनी पार्ले और एक खुदरा विक्रेता को कीड़े लगे बिस्किट का एक पैकेट बेचने को लेकर एक उपभोक्ता को 35,000 रुपए का मुआवजा अदा करने का आदेश दिया है।

यह भी पढ़ें- यदि आपके पास नहीं है वोटर आईडी कार्ड, तो घर बैठे ऐसे बनवाएं मतदाता पहचान पत्र

ठाणे के अतिरिक्त जिला उपभोक्ता निवारण मंच ने मोहम्मद जुबेर शेख की एक शिकायत पर इस सप्ताह की शुरुआत में यह आदेश जारी किया है। शिकायत में कहा गया था कि उसने नवी मुंबई के सीबीडी बेलापुर इलाके में 25 रुपए का पार्ले-जी बिस्किट का एक पैकेट खरीदा था और उसने इस पैकेट के अंदर कीड़े पाए थे।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

consumer court हिंदी समाचार Samachar समाचार hindi samachar Parle 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.