केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को हुआ स्वाइन फ्लू, नहीं पहुंचे संसद 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को हुआ स्वाइन फ्लू, नहीं पहुंचे संसद केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर

लखनऊ। अभिनेता आमिर खान, उनकी पत्नी किरण राव और अभिनेत्री रिचा चड्‌ढा के बाद केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर स्वाइन फ्लू की चपेट में आ गए हैं। एक प्राइवेट न्यूज़ चैनल (आजतक) के अनुसार केंद्रीय एचआरडी मंत्री प्रकाश जवाड़ेकर पिछले दो दिन से स्वाइन फ्लू से पीड़ित हैं।

ये भी पढ़ें-आमिर खान एवं उनकी पत्नी किरण राव को हुआ स्वाइन फ्लू

फिलहाल जवाड़ेकर अपने घर पर ही रह रहे हैं। जवाड़ेकर अपने घर पर किसी भी विजिटर से भी मिल नहीं रहे हैं। आज राज्यसभा में उनके मंत्रालय से संबंधित पेपर को उनके जूनियर मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने सदन के पटल पर रखा है। हाल के दिनों में दिल्ली और मुंबई में स्वाइन फ्लू के मामले देखने को मिले हैं।

इससे पहले बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान, उनकी पत्नी किरण राव और अभिनेत्री रिचा चड्‌ढा भी स्वाइन फ्लू की चपेट में आ चुके हैं। आमिर और किरण राव फिलहाल घर पर हैं और उनका भी इलाज चल रहा है। पुणे में एक प्रोग्राम में वीडियो कॉन्फ्रेंस में आमिर खान ने बताया कि ब्लड टेस्ट के बाद H1N1 पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।

ये भी पढ़ें-आश्चर्य ! आज भी भारत का ये रेलवे ट्रैक ब्रिटेन के कब्जे में है, हर साल देनी पड़ती है रॉयल्टी

आमिर स्वाइन फ्लू के चलते पुणे के एक कार्यक्रम में नहीं जा पाए थे।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिएयहांक्लिक करें।

       

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.