राजस्थान: विधायक का बेटा विधानसभा में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
राजस्थान: विधायक का बेटा विधानसभा में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीसाभार: इंटरनेट।

राजस्थान के एक भाजपा विधायक के बेटे को विधानसभा में चपरासी के पद पर नौकरी मिली है। जानकारी के अनुसार जामवा रामगढ़ के विधायक जगदीश नारायण मीणा भाजपा से है। विधानसभा में 18008 उम्मीदवारों ने चपरासी के पद के लिये परीक्षा दी थी। उनमें से 18 लोगों को चुना गया था जिसमें जगदीश नारायण का बेटा राम किशन एक है।

ये बात विपक्ष को हजम नहीं हो रही है। इसलिये विपक्ष ने मामले की जांच होने की मांग की है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलेट ने मामले को लेकर कहा कि भाजपा सरकार ने युवाओं को 15 लाख नौकरियां देने का वादा किया था और अब जो नौकरियां दी जा रही हैं वो भाई-भतीजावाद के आधार पर दी जा रही है।

ये भी पढ़ें- गुजरात में भाजपा का खिला कमल, हिमाचल से कांग्रेस को किया बेदखल

वहीं विधायक मीणा का कहना है नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही उनके बेटे ने नौकरी के लिये आवेदन किया था। वो खेतों में हाथ बंटाता था इसलिये वो ज्यादा पढ़ नहीं पाया। हाईस्कूल की परीक्षा उसको प्राइवेट करवाई थी। मीणा का कहना है उनके बेटे ने नौकरी अपनी मेहनत के दम पर पाई है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.