घर में डेंगू का लार्वा मिलने के बाद गांगुली को नोटिस भेजेगा कोलकाता नगर निगम

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
घर में डेंगू का लार्वा मिलने के बाद गांगुली को नोटिस भेजेगा कोलकाता नगर निगमसौरभ गांगुली।

कोलकाता (भाषा)। कोलकाता नगर निगम ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली के घर डेंगू फैलाने वाले मच्छरों का लार्वा पाये जाने के बाद उन्हें नोटिस भेजने का फैसला किया है।

सौरभ के बड़े भाई और पूर्व रणजी खिलाड़ी स्नेहाशीष को डेंगू होने का पता चला है और उनका अभी शहर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। निगम की मेयर परिषद (स्वास्थ्य) के सदस्य अतिन घोष ने बताया, ''हमें 19 नवंबर को जांच के दौरान बेहाला में गांगुली के घर से डेंगू के मच्छरों का लार्वा मिला था और हमने उनसे जगह को साफ रखने को कहा था।''

ये भी पढ़ें - शुरुआती स्तर पर डेंगू का पता लगाने के लिए नया बायोसेंसर किया गया ईजाद

लेकिन आज हुए निरीक्षण में केएमसी के अधिकारियों ने उस बडे परिसर में डेंगू के मच्छरों के लार्वा देखे। घोष ने बताया, ''इसलिए नियमों के मुताबिक हम उन्हें नोटिस भेजेंगे।''

ये भी पढ़ें - 100 रुपए नहीं अब सिर्फ 10 रुपये में करा सकेंगे मलेरिया का टेस्ट

       

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.