कश्मीर के हालात पर बोले गायक लकी अली, ‘जब कुत्ते भौंकते हों, तो आप गाड़ी नहीं रोको...’

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
कश्मीर के हालात पर बोले गायक लकी अली, ‘जब कुत्ते भौंकते हों, तो आप गाड़ी नहीं रोको...’बॉलीवुड गायक लकी अली

नई दिल्ली। बॉलीवुड गायक लकी अली ने श्रीनगर में डल झील के तट पर आयोजित एक संगीत समारोह में अपना कार्यक्रम पेश किया। लकी अली ने ये भी कहा कि कश्मीर में ऐसा कोई नकारात्मक या खराब माहौल नहीं है, जिसकी वजह से यहां आने से डरा जाए। दरअसल लकी अली यहां इंडियन आर्मी द्वारा आयोजित एक कंसर्ट में हिस्सा लेने पहुंचे थे।

इस दौरान एक बातचीत में जब उनसे कश्मीर के माहौल को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने जम्मू-कश्मीर में आतंकी वारदातों और यहां सीमापार से अशांति फैलाने के लिए किए जा रहे कार्यों पर बेहद तल्ख टिप्पणी की है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक श्रीनगर में एक कंसर्ट (संगीत समारोह) में हिस्सा लेने पहुंचे गायक लकी अली ने कहा, 'मेरे पिता कहते थे-जब कुत्ते भौंकते हैं तो आप गाड़ी नहीं रोको, चलते रहो। कश्मीर बिल्कुल शांत है।'

गायक लकी अली ने स्पष्ट किया कि उनकी ये बातें इस संदर्भ में है कि जम्मू कश्मीर के विकास के लिए जो कुछ किया जा रहा है उसे जारी रखा जाए, कुछ लोग जो यहां अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, उनके बहकावे में न आएं। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग कश्मीर को लेकर क्या बोलते हैं, मैं यहां आया हूं, मुझे यहां कुछ नकारात्मक नहीं लगा। ये जगह बिलकुल शांत है। यहां सब सुकून और प्यार से रह रहे हैं। मैं यहां अपने पुराने दोस्तों से भी मिला।'

थल सेना ने किया समारोह का आयोजन

‘श्रीनगर युवा उत्सव 2017’ के तहत यहां शेर ए कश्मीर इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर के प्रांगण में थल सेना ने इस समारोह का आयोजन किया था। हाल के समय में कश्मीर में खुले स्थान पर अपनी गायिकी का प्रदर्शन करने वाले अली बॉलीवुड के दूसरे गायक हैं। उनसे पहले अदनान सामी ने सात अक्टूबर को श्रीनगर में अपना कार्यक्रम पेश किया था। समारोह में राज्यपाल एनएन वोहरा मुख्य अतिथि थे। मालूम हो कि लगी मशहूर कॉमेडियन महमूद के बेटे हैं। इन्होंने 'सुर' फिल्म में एक्टिंग भी की है। इसके अलावा वे 'कहो ना प्यार है' फिल्म के गाने भी गा चुके हैं।

ये भी पढ़ें:- फर्श पर सोने से लेकर मर्सिडीज तक का सफर तय करने वाले गायक की कहानी

         

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.