पाकिस्‍तान ने तस्‍वीर जारी कर कहा- 'खुले में बम गिरा गए भारतीय विमान'

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
पाकिस्‍तान ने तस्‍वीर जारी कर कहा- खुले में बम गिरा गए भारतीय विमान

लखनऊ। पाकिस्‍तान का आरोप है कि मंगलवार सुबह भारतीय लड़ाकू विमान एलओसी का उल्‍लंघन करते हुए उसकी सीमा में घुस आए। पाकिस्‍तान की ओर से ठीक समय पर जवाब दिया गया, जिसकी वजह से भारतीय विमान जल्‍दबाजी में खुले में बम गिरा गए। बता दें, भारतीय वायुसेना की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट किया कि, ''भारतीय वायुसेना ने मुजफ्फराबाद सेक्टर से घुसपैठ की कोशिश की थी। पाकिस्तानी सेना द्वारा ठीक समय पर प्रभावी जवाब दिया गया।'' उन्‍होंने तस्‍वीर जारी करते हुए लिखा, ''भारतीय हवाई जहाज जल्दबाजी में खुले में बम गिर गए।'' उनका दावा है कि इस कार्रवाई में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें- पुलवामा हमले के बाद भारत की पहली बड़ी कार्रवाई, पाक सीमा के आतंकी ठिकानों को किया ध्वस्त

पाकिस्‍तान द्वारा जारी तस्‍वीर।

वहीं न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी सूत्रों के हवाले से कहा है कि भारतीय वायुसेना के मिराज 2000 लड़ाकू विमानों ने सीमा पार आतंकी कैंपों पर हमला किया है। इसमें आतंकियों के कई ठिकाने नेस्तनाबूत किए हैं।


  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.