जीएसटी काउंसिल की बैठक में हो सकते हैं ये बड़े ऐलान, 200 चीजों के दाम हो सकते हैं कम 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
जीएसटी काउंसिल की बैठक में हो सकते हैं ये बड़े ऐलान, 200 चीजों के दाम हो सकते हैं कम प्रतीकात्मक फोटो 

नई दिल्ली। जीएसटी काउंसिल की आज गुवाहाटी में 23वीं बैठक होने जा रही है। इसमें केंद्रीय वित्त मंत्री अरण जेटली की अगुवाई वाली काउंसिल में व्यापारियों और मध्यवर्ग को राहत मिलने की पूरी संभावना है। बैठक में रोजाना के इस्तेमाल वाली वस्तुओं, प्लास्टिक उत्पादों और हाथ से बनने वाले फर्नीचर को 28 फीसदी की उच्चतम दर से बाहर किया जा सकता है।

जीएसटी काउंसिल में सभी राज्यों के वित्त मंत्री शामिल हैं। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की मानें तो दैनिक उपयोग की 200 चीजों पर जीएसटी दर को 28 से घटाकर 18 फीसदी पर लाया जा सकता है। उन्होंने गुवाहाटी की बैठक में जाने से पहले गुरुवार को यह बात कही। मोदी वस्तु एवं सेवा कर के आईटी ढांचे जीएसटीएन की कमियों को दूर करने के लिए पैनल के भी अध्यक्ष हैं। उन्होंने कहा कि सैनिटरी वेयर, सूटकेस, वॉलपेपर, प्लाईवुड, स्टेशनरी, घड़ी और वाद्ययंत्रों पर खास तौर से टैक्स दर में कटौती की जा सकती है।

ये भी पढ़ें-‘दो नम्बर’ के कारोबारियों को GST से तकलीफ हो रही है : भाजपा महासचिव

फिलहाल 227 वस्तुओं पर 28 फीसदी जीएसटी लगता है। इनमें से पान मसाला, सीमेंट, मेकअप सामान, कॉस्मेटिक्स, वैक्यूम क्लीनर, चार्टर्ड विमान, वॉशिंग मशीन और रेफ्रिजरेटर जैसी 62 चीजों को छो़ड़कर बाकी 165 वस्तुओं पर इस दर को घटाकर 18 फीसदी किया जा सकता है। जिन चीजों पर जीएसटी की दर कम होने के आसार हैं, उनमें पंखे, डिटरजेंट, शैंपू, एलपीजी स्टोव, फर्नीचर जैसे उत्पाद शामिल हैं। इससे मध्य वर्ग को राहत मिलेगी। इसके अलावा रीयल एस्टेट को जीएसटी के दायरे में लाने की दिशा में भी कदम उठाया जा सकता है। काउंसिल के कुछ सदस्यों ने इस सेक्टर को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग उठाई थी। इस पर विचार किया जा रहा है।

जीएसटी स्लैब में बदलाव संभव, आम आदमी को मिल सकती है राहत-

  • 28% टैक्स स्लैब की 80% चीज़ें सस्ती हो सकती हैं
  • 28% टैक्स स्लैब में अभी 227 आइटम
  • 80% आइटम 12-18% के टैक्स स्लैब में आ सकते हैं
  • मेकअप, इलेक्ट्रिक बल्ब पर टैक्स घट सकता है
  • रेस्टोरेंट में खाना भी सस्ता हो सकता है

GST परिषद ले सकती है और भी बड़े फ़ैसले-

  • बेनामी संपत्ति पर ऐक्शन के खाके पर विचार
  • रीयल एस्टेट को जीएसटी के दायरे में लाने पर विचार
  • रीयल एस्टेट के दायरे में आने से घर ख़रीदना सस्ता
  • टैक्स स्लैब घटाने पर फ़ैसला
  • कंपोजिशन स्कीम की सीमा 1.5 करोड़ हो सकती है

ये भी पढ़ें-अगर GST नहीं हटाया गया तो चिकनकारी उद्योग को इतिहास ही समझें

फिलहाल जमीन की बिक्री पर राज्य सरकारें स्टांप शुल्क लगाती हैं। यह शुल्क भी राज्यों में अलग-अलग है। नीति आयोग ने अपने त्रिवषर्षीय एक्शन एजेंडा में भी स्टांप ड्यूटी घटाने की वकालत की है। काउंसिल असम के वित्त मंत्री हेमंत विश्व शर्मा की अध्यक्षता वाले मंत्रिसमूह की सिफारिशों को स्वीकार कर सकती है।

समूह ने रेस्तरां में खाने पर जीएसटी की दर 18 से घटाकर 12 प्रतिशत करने और कंपोजीशन स्कीम को आकषर्षक बनाने की सिफारिश की है। कंपोजीशन स्कीम की सीमा एक करोड़ रुपए से बढाकर डेढ़ करोड़ करने और यह विकल्प चुनने वाले व्यापारियों, मैन्युफैक्चरिंग इकाइयों व रेस्तरां पर एक प्रतिशत जीएसटी लगाने की सिफारिश की है।

फिलहाल कंपोजीशन स्कीम में एक प्रतिशत से पांच प्रतिशत तक जीएसटी लगता है। समिति ने जीएसटी अनुपालन की प्रक्रिया को आसान बनाने तथा पेनाल्टी घटाकर 50 रपए प्रतिदिन करने का सुझाव दिया है। काउंसिल की बैठक से पहले गुरुवार को होटल और रेस्तरां उद्योग के संगठन एफएचआरएआई के सदस्यों ने जीएसटी काउंसिल के प्रतिनिधि व राजस्व सचिव हसमुख अढिया से मुलाकात की। उन्होंने उद्योग पर जीएसटी दर घटाने की मांग की।

ये भी पढ़ें-ऐप बताएगा किस सामान पर लगेगा कितना GST

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.