तीन तलाक के खिलाफ जंग जीतने वाली याचिकाकर्ता की मुश्किलें बढ़ीं, परिवार ने किया बहिष्कार, लोग कह रहे ‘गंदी औरत’

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
तीन तलाक के खिलाफ जंग जीतने वाली याचिकाकर्ता की मुश्किलें बढ़ीं, परिवार ने किया बहिष्कार, लोग कह रहे ‘गंदी औरत’तीन तलाक के खिलाफ जंग लड़ने वाली इशरत जहां

नई दिल्ली। तीन तलाक के खिलाफ जंग लड़ने वाली इशरत जहां ने सोचा था कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उनकी मुश्किलें कम हो जाएंगी लेकिन वह नहीं जानती थीं कि इस ऐतिहासिक फैसले के बाद उनका सामाजिक बहिष्कार होगा। इशरत जहां की एक जंग खत्म होते ही अपनों के बीच दूसरी जंग शुरू हो गई है। सामाजिक न्याय के लिए लड़ने वाली और गरीबी के बाद भी हार न मानकर मिसाल पेश करने वाली इशरत को उनके ही रिश्तेदारों और पड़ोसियों की आलोचना और बदजुबानी का शिकार होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि आसपास के लोग उनको 'गंदी औरत' और इस्लाम विरोधी कहते हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, जब से इशरत के हक में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया है तब से उनका घर में रहना मुश्किल हो गया है। समाज के लोग मिलकर उनको सुना रहे हैं। उन्हें ‘गंदी औरत, मर्दों की दुश्मन और इस्लाम विरोधी’ कह रहे हैं। कई पड़ोसियों ने तो इशरत से बात तक करना बंद कर दिया है।

ये भी पढ़ें:- #TripleTalaq : हलाला, तीन तलाक का शर्मसार करने वाला पहलू, जिससे महिलाएं ख़ौफ खाती थीं

इशरत पश्चिम बंगाल में हावड़ा के पास में रहती हैं। वह वहां 2004 से रह रही हैं। जिस घर में इशरत रहती हैं वह उनके पति ने दहेज में मिले पैसों से ही खरीदा था। इशरत के पति ने 2014 में उन्हें दुबई से फोन पर तलाक दे दिया था। इशरत इस बात को लेकर काफी परेशान और हैरान हैं। इशरत का कहना है कि इतनी लंबी लड़ाई लड़ने के बाद उनमें परिवार और बाकी लोगों से लड़ने की हिम्मत नहीं बची है। इशरत चाहती हैं कि वह अब अपना वक्त अपने बच्चों को दें। इशरत के साथ-साथ उनकी तरफ से केस लड़ने वाली वकील नाजिया इलाही खान को भी ट्विटर पर लोगों ने उल्टा-सीधा बोला था।

ये भी पढ़ें:- तीन तलाक कोर्ट में कैसे पहुंचा जानिए

सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच ने इंस्टैंट तीन तलाक पर फैसला सुनाया था। पांच में से दो जज तीन तलाक को पर्सनल लॉ बोर्ड का हिस्सा बताते हुए जायज ठहरा रहे थे। लेकिन तीन जज इसके खिलाफ थे। उसकी वजह से इसे असंवैधानिक करार दिया गया। छह महीने के अंदर संसद इसपर कानून बनाएगी।

ये भी पढ़ें:- तलाक...तलाक...तलाक खत्म, पांच में से तीन जजों ने बताया गलत, कहा- कानून बनाए सरकार

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

        

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.