उत्कल एक्सप्रेस हादसे में रेलवे के 13 कर्मचारी बर्खास्त  

Shrinkhala PandeyShrinkhala Pandey   30 Aug 2017 8:39 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
उत्कल एक्सप्रेस हादसे में रेलवे के 13 कर्मचारी बर्खास्त  उत्कल एक्सप्रेस हादसे में कर्मचारी बर्खास्त ।

नई दिल्ली (भाषा)। इसी महीने की 19 तारीख को उत्कल एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के मामले में रेलवे ने आज घोर लापरवाही बरतने पर अपने 13 कर्मचारियों की सेवाओं को समाप्त कर दिया। इस हादसे में 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी थी।

रेल मंत्रालय ने कहा कि बर्खास्त किये गये लोगों में 11 गैंगमेन, एक लोहार और एक कनिष्ठ अभियंता शामिल है। ये सभी लोग खतौली रेलखंड पर काम करने वाले थे जहां हादसे में ट्रेन के 14 डिब्बे पटरी से उतर गये थे।

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता नीरज शर्मा ने कहा, ' 'रेलवे ने 'डिसिप्लिन एंड अपील रुल ' की धारा 14 के तहत 13 कर्मचारियों की सेवायें समाप्त कर दी हैं। ' ' इस धारा के तहत घोर लापरवाही का दोषी पाये जाने वाले किसी भी रेल कर्मचारी की सेवायें बिना किसी जांच के समाप्त की जा सकती हैं।

ये भी पढ़ें:उत्कल एक्सप्रेस हादसे की जिम्मेदारी रेल मंत्री सुरेश प्रभु को लेनी होगी : कांग्रेस

रेलवे ने इससे पहले हादसे के सिलसिले में तीन वरिष्ठ अधिकारियों को छुट्टी पर भेज दिया था। इनमें सचिव स्तर के रेलवे बोर्ड के एक अधिकारी भी शामिल थे। इसके अलावा चार अधिकारियों को निलंबित किया गया और एक अफसर को स्थानांतरित भी किया गया था।

      

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.