चेतावनी : अगले पांच से छह घंटे में तेज हवाओं के साथ बारिश की आशंका

गाँव कनेक्शनगाँव कनेक्शन   16 April 2018 12:23 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
चेतावनी : अगले पांच से छह घंटे में तेज हवाओं के साथ बारिश की आशंकाप्रतीकात्मक फोटो।

उत्तर प्रदेश और हरियाणा के किसानों की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ने वाली हैं। एक बार और आफत की बारिश आ सकती है। मौसम बताने वाली एक वेबसाइट ने उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश और हरियाणा के लिए एलर्ट जारी किया है।

ये भी पढ़ें- यूपी : गेहूं की कटाई जोर-शोर से जारी, कई जिलों में मौसम की मार का गेहूं की उपज पर असर

अभी पिछले हफ्ते ही देश के कई हिस्सों में बारिश हुई थी। इस समय गेहूं की फसल खेतों में कटकर रखी है। कटाई-मड़ाई का काम खेतों में ही चल रहा है। ऐसे में खराब मौसम एक बार फिर किसानों के लिए मुश्किलें पैदा करने वाला है। वेबसाइट स्काईवेदर की रिपोर्ट के अनुसार पिछले पांच से छह घंटे में धूल भरी आंधी के साथ बारिश होने वाली है।

ये भी पढ़ें- 16 अप्रैल को साल भर के मौसम का हाल बताएगी सरकार 

रिपोर्ट के अनुसार हवा की रफ्तार काफी तेज होगी। हरियाणा का अंबाला, जिंद, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, पानीपत, सोनीपत जैसे जिलों में पिछले कुछ घंटों में बारिश की आशंका व्यक्त की गयी है। जबकि उत्तर प्रदेश के बिजनौर, ज्योतिबाफुले नगर, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरपुर, रामपुर, सहारनपुर, सांभल और शामली जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश होने की आशंका है। ऐसे में वे किसान जिनकी फसल अभी खेतों में ही है, उसे सुरक्षित कर लें।

   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.