युवा सहकार उद्यमी प्रोत्साहन योजना से युवा उद्यमियों को मिलेगा बढ़ावा

केन्द्र सरकार ने 100 करोड़ रुपए के कोष के साथ सहकारी उद्यम सहयोग और नवाचार योजना शुरु की है जिसे बाद में बढ़ाकर 1,000 करोड़ रुपए किया जायेगा।

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
युवा सहकार उद्यमी प्रोत्साहन योजना से युवा उद्यमियों को मिलेगा बढ़ावा

नई दिल्ली (भाषा)। भारत में सहकारी उद्यमों को बढ़ावा देने की सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा सरकार ने इसके लिए 100 करोड़ रुपए की सहकारी उद्यम सहयोग एवं नवाचार योजना शुरु की है।

राजधानी में भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ द्वारा आयोजित 65वें अखिल भारतीय सहकारिता सप्ताह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री सिंह ने कहा, केन्द्र सरकार ने 100 करोड़ रुपए के कोष के साथ सहकारी उद्यम सहयोग और नवाचार योजना शुरु की है जिसे बाद में बढ़ाकर 1,000 करोड़ रुपए किया जायेगा।


ये भी पढ़ें : 'सहकारिता ऋण तंत्र से किसानों को जोड़े रखने के लिए उपायों की जरुरत'

उन्होंने सहकारिता आंदोलन की बुनियाद और मजबूत बनाने के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि सरकार ने राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) को महिला, विकलांग या कमजोर वर्ग के सहकारी उद्यमों को तीन करोड़ तक की ऋण सहायता देने का अधिकार दिया है। पहले इस पर एक करोड़ रुपए की सीमा थी।

उन्होंने कहा कि केंद्र सहकारी संस्थाओं में सुधार एवं नवाचार के तहत उन्हें कंप्यूटरीकृत करने के लिए राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) से बातचीत कर रहा है। उन्होंने कहा कि देश में लगभग देश में लगभग आठ लाख सहकारी संस्थान हैं और इसकी ताकत इतनी है कि सही तरीके से काम होने पर यह देश की तस्वीर बदल सकते हैं।

इस मौके पर एनसीयूआई के अध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव ने कहा, देश में सहकारिता आंदोलन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ-सबका विकास नारे के अनुरूप है और यह किसानों की आय दोगुना करने की दिशा में अग्रसर है।

ये भी पढ़ें : युवाओं को कृषि क्षेत्र में आकर्षित करने के लिए सरकार कर रही काम: राधामोहन सिंह

उन्होंने कहा, सहकारिता आंदोलन का मूलभूत सिद्धांत शिक्षण और प्रशिक्षण साथ साथ चलाना रहा है। लेकिन हाल के दिनों में सरकार की ओर से इसे अलग अलग करने की कोशिश की गई जो सहकारिता आंदोलन को नुकसान पहुंचायेगा। सरकार को इस दिशा में सोचना होगा।

उल्लेखनीय है कि एनसीयूआई की एक सहकारिता प्रशिक्षण कार्यो में संलप्ति इकाई एनसीसीटी को मूल संस्थान से अलग करने का विवाद उच्च न्यायालय के विचाराधीन है। उन्होंने सहकारिता आंदोलन को गति देने के लिए राष्ट्रीय सहकारी नीति बनाये जाने की वकालत करते हुए कहा कि कभी सहकारिता क्षेत्र का देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 75 प्रतिशत का योगदान करता था जो अब घटकर 18 प्रतिशत रह गया है और इस दिशा में सरकार को कदम उठाना चाहिये। उन्होंने देश में खाद्यान्न वितरण, रिण वितरण एवं उत्पादन के क्षेत्र में सहकारिता की अभूतपूर्व भूमिका को रेखांकित करते हुए इसे और मजबूत बनाने की वकालत की।

ये भी पढ़ें : केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह का लेख: किसानों के हितों के लिए कृषि संरचना का विकास

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.